27.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बैंकिंग शेयरों में बिकवाली से शेयर बाजारों में छह दिनों की तेजी पर लगा ब्रेक, जानिए कितना गिरा सेंसेक्स-निफ्टी…?

बैंकिंग शेयरों में बिकवाली की वजह से गुरुवार को घरेलू शेयर बाजारों में बीते छह दिनों से जारी तेजी पर ब्रेक लग गया है. 599 अंकों के उतार-चढ़ाव के बाद बीएसई के 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के अंत में 128.84 अंक या 0.38 फीसदी के नुकसान से 33,980.70 अंक पर बंद हुआ.

मुंबई : बैंकिंग शेयरों में बिकवाली की वजह से गुरुवार को घरेलू शेयर बाजारों में बीते छह दिनों से जारी तेजी पर ब्रेक लग गया है. 599 अंकों के उतार-चढ़ाव के बाद बीएसई के 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के अंत में 128.84 अंक या 0.38 फीसदी के नुकसान से 33,980.70 अंक पर बंद हुआ. हालांकि, दिन में कारोबार के दौरान यह 34,310.14 अंक के हाई लेवल तक भी गया था और इसने 33,711.24 अंक का निचला स्तर भी छुआ.

Also Read: लॉकडाउन की अवधि बढ़ाए जाने से निवेशकों में छायी निराशा, सेंसेक्स ने लगाया 1,069 अंकों का गोता

सेंसेक्स की कंपनियों में एशियन पेंट्स का शेयर सबसे अधिक पांच फीसदी के करीब टूट गया. बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक और कोटक बैंक के शेयर भी नीचे आए. वहीं, टेक महिंद्रा, सनफार्मा, भारती एयरटेल और एचसीएल टेक के शेयर लाभ में रहे.

आनंद राठी के प्रमुख इक्विटी रिसर्च-फंडामेंटल नरेंद्र सोलंकी ने कहा कि वैश्विक बाजारों के मिले-जुले रुख के बीच बाजार स्थिर खुला. उन्होंने कहा कि भारत में एक दिन में कोविड-19 के सबसे अधिक मामले आने के बाद बाजार और कमजोर हुआ. ब्याज भुगतान पर रोक संबंधी मामले पर सुनवाई के दौरान सुप्रीक कोर्ट की टिप्पणी से वित्तीय कंपनियों के शेयरों में बिकवाली का सिलसिला चला.

सुप्रीम कोर्ट ने लोन की किस्त के भुगतान की अवधि में ब्याज माफ करने की अपील पर वित्त मंत्रालय का जवाब मांगा है. रिजर्व बैंक का कहना है कि ब्याज को जबरिया माफ करने से बैंकों की वित्तीय व्यवहार्यता प्रभावित होगी. अन्य एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की नुकसान में रहे. वहीं, चीन का शंघाई कम्पोजिट लाभ में रहा. शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार नुकसान में चल रहे थे.

अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 1.21 फीसदी टूटकर 39.31 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपया 10 पैसे के नुकसान से 75.57 (अस्थायी) प्रति डॉलर रहा. इस बीच, दुनियाभर में कोविड-19 के मामलों की संख्या 64.32 लाख हो गयी है. इस महामारी से अब तक 3.85 लाख लोगों की जान जा चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 6,075 पर पहुंच गयी है. यहां इसके संक्रमण के मामले 2,16,919 हो गये हैं.

Posted By : Vishwat Sen

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें