32.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

BIG ब्रेकिंग : अभिजीत सरकार हत्याकांड में सीबीआई ने तृणमूल नेता परेश पाल से की पूछताछ

सीबीआई ने विधायक व तृणमूल कांग्रेस के नेता परेश पाल को दूसरी बार पूछताछ के लिए तलब किया था. उसी के तहत मंगलवार की सुबह तृणमूल नेता पाल साल्टलेक के सीजीओ कॉम्पलेक्स पहुंचे. विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा की घटनाओं (हत्या, हत्या की कोशिश व दुष्कर्म) की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो कर रही है.

West Bengal Political Violence News: पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा की घटनाओं (हत्या, हत्या की कोशिश व दुष्कर्म) की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो कर रही है. उन्हीं में एक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ता अभिजीत सरकार की हत्या का मामला भी है. उसी मामले की जांच के तहत सीबीआई (CBI) ने विधायक व तृणमूल कांग्रेस के नेता परेश पाल (Paresh Pal) को दूसरी बार पूछताछ के लिए तलब किया था. उसी के तहत मंगलवार की सुबह तृणमूल नेता पाल साल्टलेक के सीजीओ कॉम्पलेक्स स्थित सीबीआई कार्याल पहुंचे.

मृत भाजपा कार्यकर्ता के परिजनों द्वारा लगाये गये आरोपों के आधार पर पूछताछ

सूत्रों के अनुसार, मृत भाजपा कार्यकर्ता के परिजनों द्वारा लगाये गये आरोपों को लेकर तृणमूल नेता से कई सवाल किये गये. पूछताछ के दौरान वीडियोग्राफी भी की गयी. मृत भाजपा कार्यकर्ता के परिजनों ने आरोप लगाया था कि चुनाव के पहले ही एक सभा में तृणमूल नेता ने अभिजीत को लेकर धमकी से संबंधित टिप्पणी की थी. इस टिप्पणी ने एक तरह से उकसाने का काम किया. मृतक के भाई विश्वजीत सरकार ने पहले ही मांग की थी कि उनके भाई की हत्या की जांच के तहत तृणमूल नेता पाल से भी पूछताछ हो.

सीबीआई जब बुलायेगी, सहयोग करूंगा : परेश

पूछताछ को लेकर श्री पाल ने कहा कि अभिजीत सरकार की मृत्यु दुखद है. हालांकि, उक्त घटना से उनका कोई वास्ता नहीं है. सीबीआई (CBI) जब भी उन्हें जांच के लिए बुलायेगी, वह पूरा सहयोग करेंगे. उन्होंने सीबीआइ का पहले भी सहयोग किया है और आगे भी करेंगे. उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के कुछ ही समय बाद, पिछले साल दो मई को नारकेलडांगा थाना अंतर्गत कंकुरगाछी इलाके में भाजपा कार्यकर्ता अभिजीत सरकार की पीटकर हत्या कर दी गयी थी. मृतक के परिजनों ने घटना के पीछे तृणमूल नेता परेश पाल को जिम्मेदार ठहराया है. हालांकि, यह जांच का विषय है.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें