Bottle Gourd Benefits: Blood Sugar के लिए फायदेमंद है लौकी, रोजाना एक गिलास जूस पीने से घटेगी पेट की चर्बी

Prabhat khabar Digital

लौकी का जूस पेट की चर्बी के लिए रामबाण साबित हो सकता है. साथ ही लौकी का जूस डायबिटीज में भी फायदेमंद माना जाता है.

| instagram

लौकी एक ऐसी सब्जी है, जिसमें 92% पानी होता है और 8% फाइबर होता है. इसलिए ये डायबिटीज के मरीजों के लिए सबसे हेल्दी सब्जी मानी जाती है

| instagram

लौकी में मौजूद विटामिन बी, पानी और फाइबर मिलकर आपके शरीर के मेटाबॉलिक रेट को बढ़ाते हैं और पाचन तंत्र को सक्रिय करते हैं. यह आपकी भूख को कंट्रोल करने और कब्ज संबंधी समस्याओं को कम करने में भी मदद करता है. ये कारण वजन घटाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण हैं.

| instagram

जिन लोगों को बार-बार मूत्र मार्ग में संक्रमण की परेशानी होती है, तो उनको लौकी के सूप का सेवन करना चाहिए. यूरिन इंफेक्शन का आयुर्वेदिक इलाज भी लौकी के सूप को माना जाता है.

| instagram

लौकी का जूस पीने से ब्लड शुगर को कंट्रोल में रखा जा सकता है. लौकी आपकी नींद में सुधार कर सकती है. लौकी का जूस शरीर में इंसुलिन लेवल को मेनटेन रखने और ब्‍लड शुगर लेवल को कंट्रोल में रखने में मदद कर सकता है.

| instagram

मधुमेह की बीमारी में लौकी आंवला जूस का सेवन काफी सेहतमंद माना जाता है. लौकी आंवला जूस के फायदे कुछ इस तरह हैं कि ये दोनों मिलकर पाचन तंत्र को बेहतर करके मेटाबॉलिक रेट को ठीक करते हैं

| instagram

टाइप 2 डायबिटीज के मरीजों के लिए लौकी की सब्जी खाना बहुत फायदेमंद होता है

| instagram