26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Google की मदद से बुक करें सस्ते फ्लाइट टिकट्स, जानें कैसे

अगर आप क्रिसमस के आसपास ट्रैवल करने की योजना बना रहे हैं, तो अक्टूबर की शुरुआत में बुकिंग करने से आपको सबसे बेहतर डील्स मिल सकते हैं. पिछले वर्षों के विपरीत, प्रस्थान से ठीक पहले तक प्रतीक्षा करने से अब आपको सबसे कम कीमतें नहीं मिलेंगी.

Book Cheap Flight Tickets With Google: गूगल और उसके ऐप्स के इस्तेमाल आज के समय में काफी बढ़ गया है. बात चाहे इंटरनेट सर्फिंग की हो या ऑनलाइन पेमेंन्ट की, गूगल का इस्तेमाल सभी तरह की चीजों के लिए किया जाने लगा है. आज हम आपको गूगल फ्लाइट्स के एक ऐसे फीचर के बारे में बताने वाले हैं जिसका इस्तेमाल कर आप अपने लिए काफी सस्ते कीमत पर फ्लाइट टिकट बुक कर सकेंगे. जैसा कि आप सभी जानते ही होंगे कि यह साल लंबे वीकेंड्स से भरा हुआ है, ऐसे में अगर आप भी अपने सभी वीकेंड्स का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो Google Flights को एक नई फीचर मिली है जो आपको सस्ते फ्लाइट टिकट्स बुक करने में मदद करेगी. अगर आप ऐसे व्यक्ति हैं जो अपनी यात्रा पर अच्छे डील्स ढूंढना और पैसे बचाना पसंद करते हैं, तो Google Flights में कुछ नई फीचर्स हैं जिनमें आपकी दिलचस्पी हो सकती है. चाहे आप छुट्टियों के मौसम में या साल के किसी अन्य समय में छुट्टियों की योजना बना रहे हों, थोड़ी सी प्लानिंग आपके फ्लाइट्स पर खर्च किए जाने वाले खर्च में बड़ा अंतर ला सकती है. आज हम आपको इस स्टोरी में बताने वाले है कि कैसे Google उड़ानें आपको बेहतरीन फ्लाइट डील्स ढूंढने में मदद कर सकती हैं. तो चलिए इस फीचर के बारे में विस्तार से जानते हैं.

फ्लाइट बुक करते समय सबसे बड़े सवाल

फ्लाइट्स बुक करते समय सदियों पुराने प्रश्नों में से एक यह है कि क्या आपको अभी बुकिंग करनी चाहिए या कीमतें कम होने का इंतजार करना चाहिए. Google Flights अब अपग्रेडेड इनसाइट के साथ इस निर्णय को आसान बना रही है. जब आप फ्लाइट्स खोजते हैं, तो आप देख सकते हैं कि उसी मार्ग के लिए मौजूदा कीमतें पिछले एवरेज की तुलना में कम, सामान्य या अधिक हैं. नई जानकारी आपको यह भी दिखाएगी कि आपकी चुनी गई तारीखों और डेस्टिनेशन को बुक करने के लिए कीमतें आमतौर पर सबसे कम कब होती हैं. यह जानकारी आपको अभी बुक करने या प्रतीक्षा करने के अपने निर्णय में अधिक भरोसा दिला सकती है. ऐसे में अगर आप बेहतर रेट्स या फिर फेयर्स की प्रतीक्षा करने को तैयार हैं, तो आप Google Flights की प्राइस ट्रैकिंग फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं. जब आप प्राइस ट्रैकिंग स्टार्ट करते हैं, तो Google Flights आपके लिए फ्लाइट की कीमतों पर नज़र रखेगा. अगर कीमतों में उल्लेखनीय गिरावट आती है, तो आपको जानकारी दी जाएगी. आप स्पेसिफिक डेट्स के लिए ट्रैकिंग सेट अप कर सकते हैं या अगले तीन से छह महीनों के भीतर डील्स के बारे में सूचनाएं प्राप्त करना चुन सकते हैं. यह फीचर आपको लगातार जांच किए बिना प्राइस परिवर्तन पर अपडेट रहने में मदद करती है.

मिल सकता है कलरफुल प्राइस गारंटी बैज

जब आप फ्लाइट खोज रहे हों, तो आपको कलरफुल प्राइस गारंटी बैज मिल सकता है. इस बैज का मतलब है कि Google को भरोसा है कि मौजूदा किराया उड़ान से पहले सबसे कम होगा. अगर आप इनमें से एक फ्लाइट बुक करते हैं और कीमत कम हो जाती है, तो Google आपको Google Pay के माध्यम से अंतर की राशि वापस कर देगा. यह फीचर एक पायलट प्रोग्राम का हिस्सा है और यू.एस. से प्रस्थान करने वाले चुनिंदा बुक ऑन Google ट्रैवल प्रोग्राम्स के लिए उपलब्ध है. इन टूल के अलावा, Google Flights ने आपको बजट पर यात्रा करने में मदद करने के लिए बहुमूल्य जानकारी इकठ्ठा की है केवल यहीं नहीं, उन्होंने फ्लाइट बुकिंग रुझानों का विश्लेषण किया है और कुछ जरुरी जानकारियां पाई हैं.

कब मिल सकते हैं सबसे बेहतर डील्स

अगर आप क्रिसमस के आसपास ट्रैवल करने की योजना बना रहे हैं, तो अक्टूबर की शुरुआत में बुकिंग करने से आपको सबसे बेहतर डील्स मिल सकते हैं. पिछले वर्षों के विपरीत, प्रस्थान से ठीक पहले तक प्रतीक्षा करने से अब आपको सबसे कम कीमतें नहीं मिलेंगी. सबसे बेहतर प्राइस लिमिट अब फ्लाइट भरने से 54 से 78 दिन पहले है. वहीं, अगर आप यू.एस. से यूरोप के लिए उड़ान भर रहे हैं, तो जल्दी बुकिंग करना सबसे अच्छा है. प्रस्थान से 72 दिन या उससे अधिक पहले एवरेज प्राइस सबसे कम होती हैं. बहुत लंबे समय तक प्रतीक्षा करने के परिणामस्वरूप किराया बढ़ सकता है, खासकर जब आप प्रस्थान से लगभग 10 सप्ताह दूर हों. संक्षेप में अगर बात करें तो, Google Flights बजट के प्रति जागरूक यात्रियों के लिए और भी अधिक शक्तिशाली डिवाइस बन गया है. अंतर्दृष्टि, प्राइस ट्रैकिंग और प्राइस गारंटी के साथ, आप अधिक आत्मविश्वास के साथ उड़ान बुकिंग की दुनिया में नेविगेट कर सकते हैं और अपने अगले साहसिक कार्य पर पैसे बचा सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें