36.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

West Bengal : पौष मेले में डोकरा शिल्प कारीगर निराश, कीमत आसमान छूती, खरीदार नदारद

मेले में आने वाले सभी लोगों की आंखें कुशल हस्तकला को देखकर जहां चकाचौंध हैं. वहीं मेले के बीच में टहलते समय एक वृद्ध की नजर डोकरा शिल्प से बनी एक दुर्गा मूर्ति पर पड़ी. उन्होंने मां दुर्गा की मूर्ति के उत्कृष्ट शिल्प कौशल को देख उसकी कीमत पूछी.

बोलपुर, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के शांतिनिकेतन (Shantiniketan) के पौष मेले के चौथे दिन भी लोगों की भीड़ देखी गयी. मेले में राज्य के अलग-अलग हिस्सों से कारीगर अपने हस्तशिल्प के साथ पहुंचे हैं. मेले में डोकरा शिल्प से जुड़े कलाकार भी पहुंचे हैं. लेकिन डोकरा शिल्प के कलाकार निराश नजर आ रहे हैं. वहीं क्रेता भी डोकरा की मूर्तियों की कीमत सुनकर हैरान हो रहे हैं. आसमान छूती महंगाई को लेकर डोकरा शिल्प से जुड़े कारीगर चिंतित हैं. मेले में आने वाले सभी लोगों की आंखें कुशल हस्तकला को देखकर जहां चकाचौंध हैं. वहीं मेले के बीच में टहलते समय एक वृद्ध की नजर डोकरा शिल्प से बनी एक दुर्गा मूर्ति पर पड़ी. उन्होंने मां दुर्गा की मूर्ति के उत्कृष्ट शिल्प कौशल को देख उसकी कीमत पूछी. दुकानदार ने जो कीमत बताई उससे उनके होश उड़ गये.

शांतिनिकेतन पौष मेले में इस वर्ष भी पूर्व बर्दवान जिले के पूर्वस्थली से डोकरा शिल्प के कारीगर पहुंचे हैं. मेले के कोने-कोने में बंगाल के कलाकारों की खूबसूरत कलाकृतियों का संग्रह बिखरा हुआ है. कौन सा छोड़े, कौन सा खरीदे ? निर्णय लेने में कठिनाई होती है. दुकान में डोकरा की विभिन्न मूर्तियां बेचते दुकानदार शेख नजीबुर से पुछताछ की गयी तो उन्होंने बताया कि वे स्वयं ही इन धातु की मूर्तियों को बनाते हैं. वे पूर्वस्थली से आये हैं. नजीबुर ने बताया कि डोकरा शिल्प में इस्तेमाल होने वाले धातुओं की कीमत काफी बढ़ी है. कठिन परिश्रम के बाद भी उनकी कलाकृति की सटीक कीमत नही मिल पाती. पौष मेले में ऊंचा किराया चुकाकर अपनी कला कृति लेकर आये हैं. लेकिन क्रेता कीमत सुनकर चले जा रहे हैं.

Also Read: पानागढ़ बाजार से गायों की तस्करी जारी, पुलिस खामोश, भाजपा नेता ने प्रशासन पर लगाया मिली भगत का आरोप

वही क्रेता राम गोविंद बनर्जी का कहना है कि इस बार पौष मेले में वे लोग डोकरा शिल्प से जुड़ी कलाकृति खरीदारी करने आये थे. लेकिन कीमत सुनकर बजट बिगड़ने वाली बात हो गयी. एक कलाकृति में बैलगाड़ी पर सवार दुर्गा हैं. उस कलाकृति की कीमत करीब साढ़े चार लाख रुपये बतायी गयी. दुर्गा प्रतिमा 42 इंच लंबी और 48 इंच चौड़ी है. हालांकि, मूर्ति की कीमत के बारे में विक्रेता ने कहा कि अब धातु की कीमत काफी बढ़ गयी है. 500 रुपये प्रति किलो धातु खरीदना पड़ता है. भले ही इसे वजन से न मापा जाये, लेकिन इसे चार या पांच लोगों को उठाना पड़ सकता है. इस मूर्ति को बनाने में चार महीने लगे हैं.

Also Read: WB News : पानागढ़ रेलवे स्टेशन में लगाये जा रहे सीसीटीवी कैमरे

उम्मीद है कि मूर्ति बिक जायेगी. विक्रेताओं का कहना है कि खरीदारों की भीड़ पहले की तुलना में थोड़ी कम है. मेले में बहुत से लोग घूमने तो आ रहे हैं, लेकिन खरीदारी कम कर रहे हैं. उस दृष्टि से बिक्री बहुत कम हो रही है. विक्रेता ने संदेह जताया कि इस कीमत पर कोई मूर्ति खरीदेगा भी या नहीं. लेकिन उन्हें आशा है कि जो लोग कला की कद्र करना जानते हैं, वे इस मूर्ति को घर ले जायेंगे. मेला देखने आए एक पर्यटक ने कहा कि प्रतिमा देखकर उनकी आंखें चौंधिया गईं. लेकिन जितनी कीमत सुनी, उससे लगता है कि इस मूर्ति को खरीदना उनकी औकात से बाहर है.

Also Read: Good News : आसनसोल रेल मंडल की अनूठी पहल ,ट्रेन की बेसिन और शौचालय में अब नहीं खत्म होगा पानी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें