37.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

देवघर में 23 व 24 जनवरी को BJP प्रदेश कार्यसमिति की बैठक, हेमंत सरकार व संताल परगना पर क्या बोले दीपक प्रकाश

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि मुख्यमंत्री और उनके परिजन समेत झामुमो के केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. आखिर भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद रहने के बावजूद पंकज मिश्रा को पार्टी के केंद्रीय सचिव से क्यों नहीं निलंबित किया गया ?

देवघर, संजीत मंडल. 23 एवं 24 जनवरी को देवघर में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक राज्य की राजनीतिक परिस्थिति को देखते हुए काफी महत्वपूर्ण है. ये बातें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने देवघर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहीं. उन्होंने कहा कि राज्य की राजनीतिक परिस्थितियां जिस चौराहे पर खड़ी हैं, उसके चारों ओर भयावह स्थिति बन गयी है. झारखंड में भारत की सबसे निष्क्रिय हेमंत सोरेन सरकार है. हेमंत सरकार हर मोर्चे पर विफल है. सड़क, बिजली व पानी पर काम नहीं हुआ है. भ्रष्टाचार पर हेमंत सरकार ने पूरे राज्य की जनता को शर्मसार किया है.

तीन साल में 450 बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हुए केस

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि मुख्यमंत्री और उनके परिजन समेत झामुमो के केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. आखिर भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद रहने के बावजूद पंकज मिश्रा को पार्टी के केंद्रीय सचिव से क्यों नहीं निलंबित किया गया. उन्होंने मुख्यमंत्री की पत्नी के नाम से शुकर पालन योजना के नाम पर जमीन आवंटित किए जाने का आरोप लगाया. प्रखंडों से लेकर कलेक्ट्रेट ऑफिस व प्रोजेक्ट भवन में बगैर पैसे का कोई काम नहीं होता है. बगैर पैसे का मृत्यु प्रमाण पत्र तक नहीं बन रहा है. टेंडर मैनेज में घोटाले चल रहे हैं. तीन वर्षों के दौरान हेमंत सरकार ने 450 भाजपा कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज किये.

संगठन को धारदार बनाने की तय होगी रणनीति

दीपक प्रकाश ने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार 1932 के खतियान व नियोजन नीति पर दोहरी चाल चल रही है. 1932 का खतियान व नियोजन नीति लागू करने का अधिकार राज्य सरकार के पास था, बावजूद इसके जानबूझकर युवाओं को गुमराह करने के लिए इस प्रस्ताव को केंद्र की नौवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए भेज दिया गया. उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का ब्लू प्रिंट तैयार किया जा रहा है. इस बैठक में हर विषय पर चिंतन और विचार होगा व आगे की आंदोलन की कार्य योजना तय की जाएगी. राजनीतिक रूप से इस बैठक में संगठन को और धारदार बनाने की योजना तय की जाएगी.

Also Read: Millets For Health: हेल्दी रहने के लिए मिलेट्स हैं कितने फायदेमंद, बता रहे हैं BAU के वैज्ञानिक डॉ अरुण कुमार

संताल परगना के लिए मील का पत्थर साबित होगी बैठक

दीपक प्रकाश ने कहा कि संताल परगना में भाजपा सरकार ने जितना काम किया है, झामुमो ने उसके मुकाबले में कुछ नहीं किया है. संताल परगना को अपना गढ़ समझने वाले झामुमो ने खनिज संपदा व अवैध खनन का केंद्र बनाया है. प्रदेश समिति की बैठक में भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी, संगठन मंत्री समेत अन्य भाग लेंगे. 16 व 17 जनवरी को दिल्ली में भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में 23 व 24 जनवरी को झारखंड प्रदेश की समिति की बैठक में भाग लेने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष से भी आग्रह किया जाएगा. यह बैठक संताल परगना के लिए मील का पत्थर साबित होगी.

Also Read: TSPC का एरिया कमांडर बसंत सिंह समेत 4 नक्सली चढ़े पलामू पुलिस के हत्थे, ऐसे दहशत फैलाने की थी प्लानिंग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें