स्ट्रेस के कारण बिगड़ रहा आपका बिहेवियर लेकिन अनजान हैं आप, समझे संकेत

Meenakshi Rai

बदले हुए स्वभाव में चिड़चिड़ापन, हर चीज से बेरूखी स्ट्रेस के लक्षण हो सकते हैं. क्या आप भी कुछ ऐसा ही फील करते हैं तो समझे ये हैं स्ट्रेस के संकेत .

Signs of Stress | Unsplash

बदले हुए स्वभाव

हम किसी बीमारी के शिकार हो रहे होते हैं और हमें उसका अंदाजा नहीं होता. धीरे धीरे ये बीमारी बड़ी होती है और तब हमें इसका पता चलता है. ऐसी ही एक बीमारी है स्ट्रेस.

Signs of Stress | Unsplash

चुपके से आता है स्ट्रेस

तनाव से कई लोग जूझते हैं मगर इस बात कि उन्हें खबर भी नहीं होती. इसके संकेतों को समझदारी से समझने की जरूरत है.

Signs of Stress | Unsplash

संकेतों को समझे 

अगर आप किसी चीज में फोकस नहीं बना पा रहे या भूलने की बीमारी आप को लगातार हो रही है तो हो सकता है ये है स्ट्रेस का संकेत.

Signs of Stress | Unsplash

चीजों को लगातार भूलना

अगर आप लगातार मूडस्विंग से झेल रहे हैं. अचानक से आप खुश हैं और अचानक से गुस्सा हो जाते हैं और आप के इमोशंस पर आप का कंट्रोल नहीं रह रहा है तो ये स्ट्रेस का एक संकेत हो सकता है.

Signs of Stress | Unsplash

स्वभाव में बदलाव

इमोशनल होना काफी नेचुरल है मगर काफी ज्यादा इमोशनल होना खतरनाक हो सकता है.

Signs of Stress | Unsplash

इमोशनल हो जाना

अगर आप का शरीर आप को सर दर्द,बदन दर्द या चक्कर आने जैसे संकेत दे रहा है तो इन संकेतों को हल्के में ना लें और अपना ध्यान रखना शुरू कर दें.

Signs of Stress | Unsplash

शरीर से आने वाले संकेत

अगर आप छोटी बातों पर टूट जा रहे हैं या रोने लग जा रहे हैं तो ये स्ट्रेस के संकेत हो सकते हैं.

Signs of Stress | Unsplash

छोटी बातों पर रोना 

<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/webstories/waking-up-in-morning-change-your-life-know-how-mkh" target="_blank" rel=""><span class="cta-text">इसे भी पढ़ें </span></a>

Signs of Stress | Unsplash

तनाव को पहचानना ही तनाव से मुक्ति