25.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

स्टंप से गेंद टकराने के बाद भी आउट नहीं हुआ बल्लेबाज, सचिन तेंदुलकर ने नियमों में बदलाव की कर दी मांग

क्रिकेट के मैच में अजीबोगरीब घटनाएं होती रहती हैं. एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट में तीसरे दिन आज एक ऐसी ही घटना घटी. गेंद स्टंप से टकरायी जरूर लेकिन बल्लेबाज को आउट नहीं दिया गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट में तीसरे दिन एक अजीब वाकया सामने आया. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर आज एक गेंद स्टंप से टकराते हुए निकल गयी, लेकिन बल्लेबाज को आउट नहीं दिया गया. इसके बाद पूरे क्रिकेट जगत में यह चर्चा का विषय बना हुआ है. महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी इस घटनाक्रम का वीडियो शेयर किया और नियमों में बदलाव की मांग कर डाली.

दरअसल इंग्लैंड की पारी के 31वें ओवर में हुई. कैमरून ग्रीन की एक गेंद का सामना बेन स्टोक्स कर रहे थे. गेंद किसी चीज से टकराकर विकेटकीपर के दस्ताने में चली गयी. एलबीडब्ल्यू की अपील की गयी. अंपायर ने आउट करार दिया. लेकिन स्टोक्स ने तुरंत डीआरएस का इशारा किया. बाद में जब थर्ड अंपायर ने रिप्ले देखा तो पाया कि गेंद तो स्टंप से टकरायी थी और बेल्स नहीं गिरे थे. ऐसे में फैसला बदल गया और बेन स्टोक्स नॉट आउट करार दिये गये.

Also Read: एशेज के लिए खतरा बनता जा रहा है कोरोना, अब ऑस्ट्रेलिया का स्टार बल्लेबाज हुआ कोविड पॉजिटिव

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा. घटना के कुछ क्षण बाद महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी इसका वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया और कहा कि गेंदबाजों के साथ निष्पक्ष रहना चाहिए. उन्होंने सवाल किया कि क्या बल्लेबाज को आउट करने के लिए स्टंप से गेंद टकराना पर्याप्त नहीं है. या बेल्स का गिरना जरूरी है. उन्होंने नये कानून तक की वकालत कर दी.

पैट कमिंस ने हालांकि बाद में स्टोक्स को 66 रन पर और जोस बटलर को शून्य पर आउट कर दिया. इंग्लैंड की ओर से जॉनी बेयरस्टो ने शानदार शतक जड़कर इंग्लैंड के उम्मीदों को बरकरार रखा है. बेयरस्टो ने वुड के साथ मजबूत साझेदारी की और इंग्लैंड के स्कोर कार्ड को आगे बढ़ाया. तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बेयरस्टो 103 रन बनाकर नाबाद हैं.

Also Read: एशेज टेस्ट: उस्मान ख्वाजा ने 4 साल बाद दुहराया अपना रिकॉर्ड, आज ही दिन इंग्लैंड के खिलाफ जड़ा था शतक

इंग्लैंड अभी भी ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के कुल योग से 158 रन पीछे है. ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज में शुरुआती तीन मैच जीतकर सीरीज पर पहले ही कब्जा कर लिया है. अब इंग्लैंड का प्रयास क्लिन स्वीप को रोकना होगा. ऑस्ट्रेलिया ने उस्मान ख्वाजा की शतक के बदौलत 416 रनों पर पहली पारी घोषित की. इंग्लैंड सात विकेट पर 258 रन बना लिए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें