27.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

1,245 करोड़ रुपये का बैंक घोटाला, S Kumars ने IDBI बैंक को लगाया चूना, CBI ने दर्ज किया केस

Bank Scam: सीबीआई ने बताया कि महंगी महीन सूती कपड़ों और घरेलू वस्त्र का कारोबार करने वाली कंपनी S Kumars Nationwide Limited ने IDBI Bank की अगुवाई वाले बैंकों के कंसोर्टियम से लोन लिया और उसका दुरुपयोग किया.

Bank Scam: केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई (CBI) ने 1,245 करोड़रुपये के बैंक घोटाला का खुलासा किया है. देश की प्रमुख टेक्सटाइल कंपनियों में एक एस कुमार्स नेशनवाइड लिमिटेड (S Kumars Nationwide Limited) और इसके प्रमोटर्स और डायरेक्टर्स सहित 14 अन्य के खिलाफ बुधवार को केस दर्ज कर लिया गया. इसके बाद पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और गुजरात सहित 13 ठिकानों पर छापामारी की गयी.

कर्ज लेकर किया दुरुपयोग

छापामारी के दौरान केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को बैंकों से 1,245 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के अहम सबूत हाथ लगे हैं. सीबीआई के प्रवक्ता आरसी जोशी ने बुधवार को मीडिया को बताया कि महंगी कीमत वाले महीन सूती कपड़ों और घरेलू वस्त्र का कारोबार करने वाली कंपनी S Kumars Nationwide Limited (SKNL) ने आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) की अगुवाई वाले बैंकों के एक कंसोर्टियम से लोन लिया और उसका दुरुपयोग किया.

1,245.15 करोड़ रुपये का लगाया चूना

सीबीआई ने बताया कि S Kumars Nationwide Limited के प्रमोटर्स और डायरेक्टर्स ने वर्ष 2012 से 2018 के बीच बैंक से पैसे लेकर उसका दुरुपयोग किया. सीबीआई ने बताया कि कंपनी के मालिकों पर ‘बैंक के पैसों का दुरुपयोग/डायवर्ट करने’ का आरोप है. इसकी वजह से आईडीबीआई समूह के बैंकों को करीब 1,245.15 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. इसी सिलसिले में एजेंसी ने कंपनी के प्रमोटर्स और डायरेक्टर्स के खिलाफ केस दर्ज किया है.

Also Read: 4355 करोड़ का पीएमसी बैंक घोटाला: नेपाल बॉर्डर से 200 मीटर पहले धराया मुख्य आरोपित बैंक डायरेक्टर

कंसोर्टियम की शिकायत पर शुरू हुई जांच

बताया कि छापामारी के दौरान कई सबूत हाथ लगे हैं, जो बताते हैं कि एस कुमार्स नेशनवाइड लिमिटेड ने बैंक को अंधेरे में रखा और उसे चूना लगाया. सीबीआई के प्रवक्ता ने बताया कि यह शिकायत IDBI बैंक लिमिटेड सहित कंसोर्टियम के बाकी चार सदस्यों (सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, द जम्मू एंड कश्मीर बैंक लिमिटेड और इंडियन बैंक) की ओर से दर्ज करायी गयी है. शिकायत के आधार पर कार्रवाई की गयी और जांच में पता चला कि कंपनी ने किस तरह से कर्ज लेकर उसका दुरुपयोग किया.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें