31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Baby Born in Train: चलती ट्रेन में गूंजी किलकारी, लिच्छवी एक्सप्रेस में महिला ने एक बच्ची को दिया जन्म

जन्म का कोई समय निर्धारित नहीं है. इसका उदाहरण सारण में देखने को मिला. बिहार के सारण में चलती ट्रेन में बच्ची का जन्म हुआ. पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के अंतर्गत आनेवाले सीवान के जीरादेई रेलवे स्टेशन के बीच महिला ने बच्चे को जन्म दिया.

सीवान. जन्म का कोई समय निर्धारित नहीं है. इसका उदाहरण सारण में देखने को मिला. बिहार के सारण में चलती ट्रेन में बच्ची का जन्म हुआ. पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के अंतर्गत आनेवाले सीवान के जीरादेई रेलवे स्टेशन के बीच महिला ने बच्चे को जन्म दिया. रेल पुलिस और सहयात्री महिलाओं के सहयोग से सुरक्षित डिलीवरी करायी गयी. जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. रेलवे ने महिला का प्रसव कराने में काफी तत्परता दिखायी. फिलहाल दोनों सदर अस्पताल में डॉक्टर की देखरेख में रहे और इलाज के बाद छपरा चले गये.

ट्रेन में महिला ने स्वस्थ बच्चे को दिया जन्म

मिली जानकारी के अनुसार सारण के कोपा थाना क्षेत्र के अलवर मोड़ निवासी संतोष शर्मा और उनकी पत्नी ममता शर्मा आनंद बिहार टर्मिनल से सीतामढ़ी तक जाने वाली 14006 डाउन लिच्छवी एक्सप्रेस से अपने घर सारण जा रहे थे. इसी दौरान ट्रेन यूपी से बिहार के पहले रेलवे स्टेशन मैरवा पहुंची. तभी ममता शर्मा को प्रसव पीड़ा होने लगी. ट्रेन के जिरादेई रेलवे स्टेशन पहुंचने के दौरान ममता शर्मा ने एक नवजात बच्चे को जन्म दिया. बच्चे की किलकारी ट्रेन की बोगी में गूंज उठा. फिलहाल जच्चा व बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.

जच्चा व बच्चा दोनों स्वस्थ

बच्चे के जन्म के बाद ट्रेन जैसे ही सीवान रेलवे जंक्शन पर जाकर रुकी, तो कंट्रोल व टीटीई की सूचना पर मुख्य चिकित्सा निरीक्षक सहित आरपीएफ की टीम ने उसका इलाज किया. जंक्शन पर ही चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा जच्चा-बच्चा के स्वास्थ्य की जांच की गयी. इसके बाद दोनों को एंबुलेंस द्वारा सदर अस्पताल भेज दिया. जहां दोनों का ईलाज चलने के बाद छपरा रवाना हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें