38.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

डालसा ने चलाया जागरुकता अभियान, कानूनी सहायता और योजनाओं की जानकारी दी

जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) की टीम ने नामकूम ब्लॉक में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया.

रांची : जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) की टीम ने नामकूम ब्लॉक में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस अभियान में डालसा की पीएलवी हरेराम करमाली, अनिल ठाकुर, ललिता देवी ने योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी. साथ ही बाल-विवाह, दहेज प्रथा, डायन बिसाही, कन्या भ्रूण हत्या जैसे गंभीर मुद्दों पर भी जानकारी दी गयी. डालसा के पीएलवी शालिनी तिर्की, पार्वती देवी, मशीरा खातून, संध्या के द्वारा ग्रामीणों को डालसा के तरफ से निःशुल्क विधिक सेवा प्राप्त करने के तरीकों के बारे में भी बताया गया. यहां जानकारी दी गयी कि महिलाओं, विचाराधीन बंदियों तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के वर्गों के लोगों को डालसा के द्वारा मुकदमा लड़ने तथा अपना बचाव करने के लिए निःशुल्क कानूनी सहायता दी जाती है.

सड़क दुर्घटना में मुआवाजा कैसे प्राप्त किया जा सकता है? इस संबंध में भी ग्रामीणों को जानकारी दी गयी. इस जागरूकता अभियान में प्री-लिटिगेशन मुकदमा दर्ज कराने, विधवा, वृद्धा पेंशन, असंगठित मजदूरों का निबंधन, आयुष्मान भारत योजना के गोल्डन कार्ड, शौचालय स्वच्छता के बारे में भी विस्तृत जानकारी डालसा के पीएलवी के द्वारा दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें