36.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

24 साल बाद पाकिस्तान का दौरा करेगी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम, पूरा शेड्यूल हुआ जारी

24 साल के बाद ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम पाकिस्तान का दौरा करने वाली है. इससे पहले 1998 में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान का दौरा किया था. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टूर का पूरा शेड्यूल जारी किया है. ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तान में तीन टेस्ट, तीन वनडे और एक टी-20 इंटरनेशनल खेलना है.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने शुक्रवार को पुष्टि की कि ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टीम दोनों देशों की सरकारों और खिलाड़ियों के संघ की सहमती के बाद मार्च में पाकिस्तान का दौरा करेगी. 1998 के बाद यह पहला मौका है जब ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी. यह अंतराल लगभग 24 साल का है. ऑस्ट्रेलिया 4 मार्च से 5 अप्रैल के बीच पाकिस्तान में तीन टेस्ट, तीन वनडे और एक टी20 मैच खेलेगा.

जारी किया गया पूरा शेड्यूल

इस बात की घोषणा करते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकले ने कहा कि मैं पीसीबी के साथ-साथ पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलियाई दोनों सरकारों को धन्यवाद देना चाहता हूं कि सभी ने मिलकर 24 साल बाद फिर से इस दौरे को आगे बढ़ाया. यह एक ऐतिहासिक अवसर है और खेल के वैश्विक विकास और स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि मैं दौरे की योजना बनाने में सहयोग करने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को भी बधाई देता हूं.

Also Read: India vs Pakistan: भारत-पाकिस्तान के बीच अब हर साल क्रिकेट में होगी रोमांचक जंग! PCB ने बनाया बड़ा प्लान
2009 में श्रीलंकाई टीम की बस पर हुआ था हमला

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एसोसिएशन और खिलाड़ियों, कोचों, सहयोगी टीमों, कर्मचारियों और सुरक्षा विशेषज्ञों को भी धन्यवाद देना चाहता हूं. जिन्होंने इस दौरे की रूप रेखा तैयार करने में मदद की. 2009 में लाहौर में श्रीलंका टीम की बस पर हुए हमले के बाद से शीर्ष टीमों ने बड़े पैमाने पर पाकिस्तान से किनारा कर लिया था. इस हमले में छह पुलिसकर्मी और दो नागरिक मारे गए थे.


टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम

पहला टेस्ट – 4-8 मार्च 2022 – रावलपिंडी.

दूसरा टेस्ट – 12-16 मार्च 2022 – कराची.

तीसरा टेस्ट – 21-25 मार्च 2022 – लाहौर.

वनडे और टी-20 सीरीज का कार्यक्रम

पहला वनडे – 29 मार्च – रावलपिंडी.

दूसरा वनडे – 31 मार्च – रावलपिंडी.

तीसरा वनडे – 2 अप्रैल – रावलपिंडी.

टी-20 इंटरनेशनल – 5 अप्रैल – रावलपिंडी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें