34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

चितरपुर में हत्या के आरोपी मोजफ्फर खान के घर की हुई कुर्की जब्ती, जानें कितने सामानों की हुई बरामदगी

Jharkhand news, Ramgarh news : रामगढ़ जिला अंतर्गत चितरपुर में बुधवार को हत्या के आरोपी मोजफ्फर खान उर्फ टांगा बाबा के घर में डीएसपी मुख्यालय प्रकाश सोय ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कुर्की जब्ती की. इस दौरान आरोपी के रहमत नगर लाइन पार स्थित घर के दरवाजा को जेसीबी मशीन से गिराया गया. वहीं, बर टोला स्थित इसके दूसरे मकान में कुर्की जब्ती की गयी. यहां से दरवाजे, खिड़की, पलंग सहित कई घरेलू सामान जब्त किये गये. कुर्की जब्ती को देखने के लिए यहां आसपास क्षेत्र से काफी संख्या में लोग जुट गये थे.

Jharkhand news, Ramgarh news : चितरपुर (रामगढ़) : रामगढ़ जिला अंतर्गत चितरपुर में बुधवार को हत्या के आरोपी मोजफ्फर खान उर्फ टांगा बाबा के घर में डीएसपी मुख्यालय प्रकाश सोय ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कुर्की जब्ती की. इस दौरान आरोपी के रहमत नगर लाइन पार स्थित घर के दरवाजा को जेसीबी मशीन से गिराया गया. वहीं, बर टोला स्थित इसके दूसरे मकान में कुर्की जब्ती की गयी. यहां से दरवाजे, खिड़की, पलंग सहित कई घरेलू सामान जब्त किये गये. कुर्की जब्ती को देखने के लिए यहां आसपास क्षेत्र से काफी संख्या में लोग जुट गये थे.

इस संदर्भ में डीएसपी श्री सोय ने बताया कि मोजफ्फर खान ने मायल निवासी इम्तियाज अंसारी को कुछ दिन पूर्व 3 गोली मार कर हत्या कर दी थी. इसके बाद से वह फरार है. इस बीच आरोपी को सरेंडर करने का निर्देश भी दिया गया था. साथ ही आरोपी के दोनों घरों में इश्तेहार चिपकाया गया था और उसे जल्द सरेंडर करने को कहा गया था. इसके बावजूद आरोपी फरार है.

आरोपी के फरार रहने के कारण पुलिस ने एसडीजीएम, रामगढ़ के आदेशानुसार इसके दोनों घरों की कुर्की जब्ती की गयी. जबकि उसका एक मकान खाली पड़ा हुआ था, जिस कारण यहां मजिस्ट्रेट, चितरपुर सीआई शशि शेखर की मौजूदगी में कार्रवाई की गयी.

Also Read: ग्रेडेशन लिस्ट में गलती का खामियाजा आज भी भुगत रहे हैं कोल्हान के उर्दू शिक्षक, डीएसई से की न्याय की अपील

डीएसपी ने बताया कि पुलिस इसे गिरफ्तार करने में लगी हुई है. आरोपी जल्द ही पकड़ा जायेगा. मौके पर गोला थाना के इंस्पेक्टर संजय गुप्ता, रजरप्पा थाना के इंस्पेक्टर विपिन कुमार सहित काफी संख्या में पुलिस बल के जवान शामिल थे.

क्या है मामला

रजरप्पा थाना क्षेत्र के चितरपुर स्थित मजार मुहल्ला में 26 सितंबर, 2020 की रात लगभग 9:30 बजे मोजफ्फर खान ने मायल गांव के इम्तियाज अंसारी (34 वर्ष) के सीने में 3 गोली दाग दी थी, जिससे इसकी मौत हो गयी थी. पुलिस के अनुसार, इसकी हत्या पैसे के लेन-देन में किया गया था. इसके बाद से मोजफ्फर फरार है. इस घटना के सदमें से अब भी इम्तियाज के परिजन उबर नहीं पाये हैं.

Posted By : Samir Ranjan.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें