29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

ATM से पैसा निकालते समय कहीं हो न जाएं ठगी का शिकार, क्रिमिनल कर लेते हैं कार्ड क्लोनिंग, बचने का यह है तरीका

देश में एटीएम से कार्ड क्लोनिंग को लेकर कोई न कोई मामले रोजाना आते ही रहते हैं.

ATM Fraud : अगर आप एटीएम से पैसों की निकासी करने जा रहे हैं, तो जरा सावधान रहें. कहीं ऐसा न हो कि आप अपनी जरूरत के लिए पैसे निकासी कर रहे हों और साइबर क्रिमिनल आपके कार्ड की क्लोनिंग करने का पहले से ही इंतजाम करके बैठा हो. कोरोना महामारी के दौरान डिजिटल फैसिलिटी बढ़ने के साथ साइबर फ्रॉड भी बढ़ गया है. ऐसे में ठगी से बचने के लिए सतर्क रहना बेहद जरूरी है. आइए, जानते हैं इसके बचने का तरीका…

फ्रॉड ऐसे बनाते हैं ठगी का शिकार

देश में एटीएम से कार्ड क्लोनिंग को लेकर कोई न कोई मामले रोजाना आते ही रहते हैं. साइबर फ्रॉड एटीएम की मशीन पर आपके सीक्रेट पिन नंबर को जानने के लिए नंबर टाइप करने वाले बटनों पर पहले से ही टेप लगाकर प्लेट चिपका देते हैं, जो आसानी से ग्राहकों की पकड़ में नहीं आती. इसमें एक कैमरा, एसडी कार्ड और बैटरी लगी होती है. फ्रॉड करने वाले क्रिमिनल इस तरह के डिवाइस से एटीएम कार्ड को क्लोन कर लेते हैं और बाद कार्डधारक के खाते को पूरी तरह से साफ कर देते हैं.

Also Read: RBI Guidelines for ATM: अब एटीएम में नहीं होगा कैश, तो लगेगा 10,000 जुर्माना

कैसे करें बचाव?

  • कार्डधारक को हमेशा एटीएम मशीन से पैसा निकालते समय मशीन में कार्ड डालने के स्थान की जांच कर लेनी चाहिए. ठग उस जगह पर क्लोनिंग डिवाइस लगा देते हैं और व्यक्ति के एटीएम कार्ड को स्केन कर लेते हैं.

  • कार्डधारक अपना पिन नंबर दर्ज करने से पहले कीपैड को चेक कर लें.

  • अपना पिन दर्ज करते समय उंगलियों को कैमरे की नजर से बचाकर रखना चाहिए या दूसरे हाथ से कीपैड को कवर कर लेना चाहिए.

  • मैग्नेटिक कार्ड के स्थान पर ईएमवी चिप आधारित कार्ड का उपयोग करना चाहिए. इससे अगर कार्ड स्केन या क्लोन होगा, तो ठग को एन्क्रिप्टेड सूचना प्राप्त होगी, क्योंकि ईएमवी कार्ड्स में माइक्रोचिप्स होती हैं.

  • दुकान, होटल या रेस्टोरेंट पर अपना कार्ड स्वाइप करने से पहले पीओएस मशीन चेक करना चाहिए.

  • इस बात की तसल्ली कर लें कि मशीन किस बैंक की है. मशीन के बिल को देखकर भी पीओएस मशीन की कंपनी का पता लगाया जा सकता है. इसके अलावा स्वाइप एरिया और कीपैड की भी जांच कर लें.

  • सार्वजनिक स्थान के एटीएम या गार्ड की तैनाती वाले एटीएम का ही प्रयोग करें.

  • डेबिट या क्रेडिट कार्ड को शॉपिंग, रिचार्ज या दूसरे वॉलेट पर सेव न करें.

  • शॉपिंग मॉल में अगर पीओसी मशीन बिना ओटीपी के लेनदेन करे, तो बैंक में जाकर सुरक्षित कार्ड इश्यू करवाएं, जो ओटीपी के जरिए ही लेनदेन पूरा करे.

  • अपने कार्ड में निकासी की लिमिट तय करके रखें, जिससे क्लोनिंग या फ्रॉड होने पर एक सीमित मात्रा में ही पैसा निकल पाए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें