Winter Vacation का बना रहे हैं मन, तो ये जगह हैं बेस्ट

Prabhat khabar Digital

सर्दी में पहाड़ी जगहों पर जाना और घूमना अवॉइड करते हैं.हम आपको बताते हैं देश की ऐसी जगहों के बारे मेंं, जहां जाना आपके लिए अपने बजट में होगा

Amazing and Affordable Winter Vacation Destinations | Prabhat Khabar Graphics

ऋषिकेश

ऋषिकेश सर्दियों के सीजन में ऋषिकेश घूमने के लिए बेहतरीन जगह है. प्रकृति का हर खूबसूरत नजारा ऋषिकेश में देखने को मिलता है. ऋषिकेश में नेचर के अलावा रिवर राफ्टिंग, ट्रैकिंग, बंजी जंपिंग जैसी कई एडवेंचर एक्टिविटीज आप कर सकते हैं.

ऋषिकेश | Prabhat Khabar Graphics

कुल्लू घाटी

कुल्लू घाटी हिमाचल प्रदेश में घूमने को यूं तो कई पर्यटन स्थल हैं, लेकिन कुल्लू घाटी के प्रमुख पर्यटक स्थल मनाली में आकर हर कोई अपने आपको 'स्वर्ग' में पाता है. पहाड़ों और देवदार के पेड़ प्राकृतिक सौंदर्य पर्यटकों को काफी लुभाते हैं. मनाली को रंग-बिरंगे फूलों की घाटी भी कहा जाता है। दिसंबर में यहां कम भीड़-भाड़ होती है.

कुल्लू घाटी | Prabhat Khabar Graphics

तवांग, अरुणाचल प्रदेश

तवांग, अरुणाचल प्रदेश तवांग में ठंड का मजा ही अलग है क्योंकि साल के इस समय यहां स्नो फॉल होता है. इस खूबसूरत हिल स्टेशन में इस समय होटेल काफी सस्ते दरों पर उपलब्ध हो जाते हैं. अरुणाचल प्रदेश के सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है तवांग और यहां बहुत से ऐसे खूबसूरत नजारें हैं .

तवांग, अरुणाचल प्रदेश | Prabhat Khabar Graphics

मुन्नार, केरल

मुन्नार, केरल केरल में घूमने को कई सारे खूबसूरत हिल स्टेशन है, इन्ही में से एक है मुन्नार जो पूरे भारतवर्ष से पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता हैं. मुन्‍नार तीन नदियों का संगम है जहां आपको तीन नदियां मधुरपुजहा, नल्‍लाथन्‍नी और कुंडाली एक ही स्थान पर मिलती हुई दिखाई देंगी.

मुन्नार, केरल | Prabhat Khabar Graphics

गंगटोक

गंगटोक सिक्किम की राजधानी गंगटोक में दार्जिलिंग की तुलना में तो ठंड कम पड़ती है लेकिन फिर भी इस समय यहां भी काफी ठंड रहती है जिससे टूरिस्ट की आवाजाही कम होती है। दिसंबर के आखिर में यहां आकर इंजॉय कर सकते हैं और न्यू इयर को एक शानदार तरीके से मना सकते हैं, इस समय होटेल का किराया भी आधा रहता है

गंगटोक | Prabhat Khabar Graphics