Aeroplane Gurdwara: इस गुरूद्वारे में खिलौना एयरोप्लेन चढ़ाने से वीजा लगने में आने वाली रुकावटें समाप्त होगी

Shaurya Punj

'शहीद बाबा निहाल सिंह' गुरुद्वारा जालंधर से करीब 12 किलोमीटर दूर पंजाब के तलहन गांव में स्थित है , यह150 साल पुराना गुरुद्वारा है, यहां पर चढ़ने वाला प्रसाद “खिलौने वाला हवाई जहाज” है.

Aeroplane Gurdwara | Prabhat Khabar Graphics

बता दें कि बाबा निहालसिंह औजार बनाने वाले कारीगर थे.वो लोहे से नलकूप में लगने वाले सामान बनाया करते थे.और गांव वाले मानते थे की उनके हाथ के बने हुए नलकूप का पानी कभी नहीं सूखता था.

Aeroplane Gurdwara | Prabhat Khabar Graphics

ऐसे ही काम करते हुए एक दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गयी तभी से उन्हें शहीद का दर्जा दिया गया और उनकी समाधी पर इस गुरुद्वारे का निर्माण करवाया गया.

Aeroplane Gurdwara | Prabhat Khabar Graphics

लोगों की आस्था यहां अरदास करने और गुरु चरणों में खिलौना एयरोप्लेन चढ़ाने से उनका वीजा लगने में आने वाली सभी रुकावटें समाप्त हो जाएंगी और उनके विदेश जाने का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा.

Aeroplane Gurdwara | Prabhat Khabar Graphics

कहा जाता है कि यहां चढ़ने वाले खिलौने के हवाई जहाजों को आसपास के बच्चों में बांट दिया जाता है. हर महीने हजारों लोग यहां में वीजा पास होने की मनोकामना लेकर आते हैं. खासतौर पर रविवार के दिन यहां भक्तों की काफी भीड़ रहती है.

Aeroplane Gurdwara | Prabhat Khabar Graphics

हर महीने हजारों लोग यहां में वीजा पास होने की मनोकामना लेकर आते हैं.खासतौर पर रविवार के दिन यहां भक्तों की काफी भीड़ रहती है.

Aeroplane Gurdwara | Prabhat Khabar Graphics