जामिया मिल्लिया इस्लामिया के चीफ प्रॉक्टर वसीम अहमद खान ने रविवार को दावा किया कि दिल्ली पुलिस के कर्मी बिना अनुमति के जबरन विश्वविद्यालय में घुस गये और कर्मचारियों तथा छात्रों को पीटा गया तथा उन्हें परिसर से जाने को मजबूर किया गया. हालांकि पुलिस का कहना है कि हमने हिंसा के बाद केवल स्थिति को नियंत्रण में लेने का ऐसा किया. उधर, हिंसा के बाद पैदा हुई स्थिति के मद्देनजर दक्षिण-पूर्व दिल्ली के सभी स्कूल सोमवार को बंद रहेंगे.