38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

नहीं रहे आमिर खान के असिस्टेंट अमोस पॉल, हार्ट अटैक के कारण हुआ निधन

Aamir Khan- बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के साथ सालों से काम करने वाले उनके असिस्टेंट अमोस पॉल अब नहीं रहे. हार्ट अटैक के कारण मंगलवार की सुबह मुम्बई में अमोस का निधन हो गया. आमिर खान ने खुद इस खबर को कन्फर्म भी किया है. उनके निधन पर आमिर खान और उनके परिवार‌ वाले शोक में डूबे है.

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) के साथ सालों से काम करने वाले उनके असिस्टेंट अमोस पॉल अब नहीं रहे. हार्ट अटैक के कारण मंगलवार की सुबह मुम्बई में अमोस का निधन हो गया. आमिर खान ने खुद इस खबर को कन्फर्म भी किया है. उनके निधन पर आमिर खान और उनके परिवार‌ वाले शोक में डूबे है.

Also Read: इस एक्टर के पिता हुए कोरोना पॉजिटिव, BMC ने बंगला किया सील

आमिर के दोस्त एक्टर करीम हाजी ने सोशल मीडिया पर उनके निधन की जानकारी देते हुए अपना दुख भी जताया. उन्होंने लिखा कि आमिर खान के शैडो, हमेशा चेहरे पर स्माइल रखने वाला गोल्डन हार्ट वाले शख्स नहीं रहे, हार्ट अटैक ने उनकी जान ले ली. अमोस की फैमिली में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं.

बता दें कि आमोस पिछले 25 साल से भी ज्यादा समय से आमिर खान से जुड़े थे, जो आमिर खान‌ के महज पर्सनल बॉय या फिर स्पॉट बॉय नहीं थे, बल्कि आमिर के लिए किसी घर के सदस्य जैसे थे. पिछले 25 सालों में चार साल ही ऐसे थे, जब आमोस ने आमिर के‌ साथ काम नहीं किया और वो भी इसलिए क्योंकि खुद आमिर खान ने निजी कारणों से चार साल तक किसी फिल्म में काम नहीं किया था. यही वजह है कि उस दौरान आमिर खान ने रानी मुखर्जी से कहकर आमोस को उनके साथ काम पर लगवाया था. बाद में मौका मिलते ही आमोस एक बार फिर से आमिर से आकर जुड़े और फिर से उनकी ‘परछाई’ बन गये थे.

Also Read: अभिनेता शफीक अंसारी का निधन, कैंसर ने ले ली जान

इससे पहले क्राइम पेट्रोल’ में अपनी भूमिकाओं के लिए प्रसिद्ध अभिनेता शफीक अंसारी का रविवार को मुंबई में निधन हो गया था. रिपोर्टों के अनुसार, वह कई सालों से कैंसर से पीड़ित थे और वह उसी का इलाज करवा रहे थे. TellyChakkar की एक रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेता मदनपुरा, मुंबई में रहते थे और कैंसर से जूझने के बाद उनका निधन हो गया. अंसारी के करीबी एक सूत्र ने उनकी निधन के बारे में पोर्टल को सूचित किया. सूत्र ने वेबसाइट को बताया, शफीक अंसारी कुछ सालों से पेट के कैंसर से पीड़ित थे और रविवार को घातक बीमारी से लड़ाई हार गए. 6 महीने पहले लंग में भी इंफेक्शन हो गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें