28.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Aadhaar In News: आरटीओ संबंधी 58 सेवाएं आधार सत्यापन के जरिये ऑनलाइन उपलब्ध रहेंगी

मंत्रालय ने कहा है कि सरकारी दफ्तर में गये बगैर इस तरह की सेवाओं को संपर्करहित तरीके से उपलब्ध कराये से नागरिकों का बहुमूल्य वक्त बचेगा और उनका अनुपालन बोझ भी कम होगा.

Aadhaar In News : सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीयन और मालिकाना हक के स्थानांतरण जैसी नागरिकों से जुड़ी 58 सेवाओं को आधार सत्यापन के जरिये ऑनलाइन उपलब्ध करा दिया है. आधार सत्यापन स्वैच्छिक होगा.

मंत्रालय ने कहा है कि सरकारी दफ्तर में गये बगैर इस तरह की सेवाओं को संपर्करहित तरीके से उपलब्ध कराये से नागरिकों का बहुमूल्य वक्त बचेगा और उनका अनुपालन बोझ भी कम होगा. इसके अलावा क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों (आरटीओ) में जाने वाले लोगों की संख्या में भी कमी आयेगी, जिससे कामकाज की प्रभावशीलता बढ़ेगी.

Also Read: Aadhaar In News: हर 10 साल में आधार अपडेट के लिए लोगों को प्रोत्साहित करेगा UIDAI

वे ऑनलाइन सेवाएं जिनके लिए नागरिक स्वैच्छिक रूप से आधार सत्यापन करवा सकते उनमें लर्नर लाइसेंस, ड्राइविंग लाइसेंस की प्रतिलिपि और ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण करवाना जिसमें गाड़ी चलाकर दिखाना आवश्यक नहीं हो जैसी सेवाएं शामिल हैं. मंत्रालय ने इस बाबत अधिसूचना 16 सितंबर को जारी की. जिस व्यक्ति के पास आधार संख्या नहीं है, वे कोई और पहचान-पत्र दिखाकर प्रत्यक्ष रूप से सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें