28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

चेकिंग अभियान में कार से 5 लाख 65 हजार रुपया बरामद

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.

तसवीर-3 लेट-5 बरामद रूपये के साथ अधिकारी बरवाडीह. आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में बुधवार को थाना क्षेत्र के मुर्गीडीह पुलिस कैंप के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. एसआई अशोक सिंह व दंडाधिकारी कमलेश कुमार सिंह द्वारा वाहन चेकिंग के क्रम मे हैरियर कार (जेएच03एएम-1077) की जांच के दौरान पुलिस ने 5 लाख 65 हजार रुपया नगद बरामद किया है. कार में सवार बिहार के औरंगाबाद निवासी रवींद्र कुमार सिंह के पास से उक्त रुपया बरामद किया गया है. जांच टीम ने इसकी सूचना थाना प्रभारी राधेश्याम प्रसाद को दी. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी राधेश्याम सिंह मौके पर पहुंचे और उड़नदस्ता टीम की मौजूदगी में रुपये की गिनती की गयी. मौके पर कार में सवार रविंद्र सिंह ले जाये जा रहे रुपये से जुड़े किसी प्रकार का दस्तावेज नहीं दिखा सके. थाना प्रभारी श्री प्रसाद ने बताया कि आदर्श आचार सहिता को लेकर पुलिस टीम के द्वारा लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि गाडी मालिक रवींद्र कुमार सिंह से पूछताछ की जा रही है. रविंद्र कुमार सिंह ने बताया की रेलवे का ठेकेदारी करते है और कार्यक्रम के एवज में बकाया रूपया लेकर आये थे. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें