बाजार में आया स्मार्टकार्ड जितना बड़ा 4जी स्मार्टफोन्स, ...जानें खासियत

Prabhat khabar Digital

मात्र 100 डॉलर यानी 7431 रुपये में उपलब्ध

मनी मिंट लाइटवेट फोन की कीमत 150 डॉलर है. हालांकि, आप इंडिगोगो पर सुपर अर्ली बर्ड ऑफर के तहत मात्र 100 डॉलर यानी 7431 रुपये में प्राप्त कर सकते हैं. अर्ली बर्ड ऑफर के तहत फोन 115 डॉलर में उपलब्ध है. इसी तरह, यह इंडिगोगो स्पेशल ऑफर के तहत 130 डॉलर में यह बिक रहा है.

हथेली में ही आ जाता है फोन | gizchina.com

तीन जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज से लैस है 4जी स्मार्टफोन

मोनी मिंट पाम फोन से थोड़ा छोटा है. इसमें 3.3 इंच का डिस्प्ले है. इस 4जी फोन में 3 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज क्षमता है. हालांकि, इसे एसडी कार्ड के जरिये 164 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. यह डुअल-सिम स्मार्टफोन एंड्रॉइड 9 ओएस पर चलता है.

दो सिम कार्ड और जरूरी ऐप के साथ उपलब्ध है 4जी स्मार्टफोन | gizchina.com

फुल चार्ज होने पर तीन दिनों तक बैटरी का बैकअप

फोन में 1250 एमएएच की बैटरी है. बैटरी पूरी तरह चार्ज होने पर तीन दिन यानी 72 घंटे तक काम करती है. फोन के साइड में वॉल्यूम और पावर बटन के साथ एक यूएसबी-सी पोर्ट है. फोन में पहले से ही कई जरूरी ऐप पहले से ही इंस्टॉल किये गये हैं.

यूएसबी-सी पोर्ट भी उपलब्ध | gizchina.com

नेटवर्क नहीं रहने पर भी कर सकते हैं वॉयस कॉल

मोनी मिंट की खासियत है कि यह कई वायरलेस नेटवर्क के साथ काम कर सकेगा. इस फीचर्स के होने के कारण उपयोगकर्ता को नेटवर्क की समस्या नहीं होगी. नेटवर्क नहीं आने पर भी वायरलेस कॉल इस फोन से किया जा सकेगा.

बिना नेटवर्क के भी कर सकते हैं बात | gizchina.com