36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

खेती से होगा विकास : नीतीश

पटना: खेती से ही राज्य का विकास होगा. बिहार के लोगों को बाहर नहीं जाना होगा, बल्कि बाहर के लोग यहां आयेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में श्रीविधि महाअभियान का शुभारंभ करते हुए कहा कि बिहार देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनेगा. यहां के किसान व युवा क्षमतावान हैं. कृषि उत्पादन […]

पटना: खेती से ही राज्य का विकास होगा. बिहार के लोगों को बाहर नहीं जाना होगा, बल्कि बाहर के लोग यहां आयेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में श्रीविधि महाअभियान का शुभारंभ करते हुए कहा कि बिहार देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनेगा. यहां के किसान व युवा क्षमतावान हैं. कृषि उत्पादन में किसान रिकॉर्ड बना रहे हैं. एसआरआइ विधि अब एसएचआरआइ हो गयी है. इस विधि से धान का उत्पादन काफी बढ़ा है.

दर्जा मिला, तो बढ़ेगा निवेश
उन्होंने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा, तो निवेश बढ़ेगा. केंद्र प्रायोजित योजनाओं में राज्य को राशि नहीं लगाना होगा. इस राशि का उपयोग अन्य योजना शुरू करने में किया जा सकता है. किसानों की मेहनत से धान, गेहूं, आलू मक्का सहित अन्य फसलों की उत्पादन व उत्पादकता बढ़ी है. उत्पादकता से राष्ट्रीय औसत से भी आगे बढ़े हैं. राज्य में 10 लाख स्वयं सहायता समूह से सवा करोड़ महिलाएं जुड़ेंगी.

बिजली उत्पादन की दिशा में काम हो रहे हैं. उद्योग भी लग रहे हैं. किसानों की आमदनी बढ़ेगी, तो इससे जुड़े 76 प्रतिशत लोग विकसित होंगे. 2012-17 के कृषि रोडमैप में 250 से अधिक आबादीवाले सभी गांवों को मुख्य सड़क से जोड़ने का लक्ष्य है. जमीन का सर्वे हो रहा है. सिंचाई की व्यवस्था की जा रही है. इस वर्ष बड़े पैमाने पर श्रीविधि से खेती होगी. इसके लिए अलग से विद्युत फीडर स्थापित होंगे. बिजली के लिए कोल लिंकेज मिलने में देर हो रही है. एक वर्ष में पर्याप्त धान मिल होगी. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह ने कहा कि श्रीविधि से धान का उत्पादन काफी बढ़ा है. कृषि का बजट बढ़ रहा है.

केंद्र की नीति की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि कृषि का विकास प्राथमिकता नहीं है. किसानों के कर्ज माफ नहीं हो रहे हैं, लेकिन कॉरपोरेट घरानों के पांच लाख 21 हजार करोड़ कर माफ किया जा रहा है. मुख्यमंत्री के कृषि सलाहकार डॉ मंगला राय ने कहा कि राज्य में कृषि रोडमैप व श्री विधि अपनाने से 30 प्रतिशत खाद्यान्न उत्पादकता बढ़ी है. इस साल से समग्र खेती की शुरुआत होगी. वहीं, एपीसी आलोक कुमार सिन्हा ने कहा कि राज्य में धान की उत्पादकता प्रति हेक्टेयर 25.70 क्विंटल हो गया है, जो पिछले वर्ष से अधिक है. 26 मई व नौ जून को पंचायतों में श्री दिवस मनाया जायेगा. कृषि सचिव विवेक कुमार सिंह ने कहा कि इस वर्ष धान उत्पादन का लक्ष्य एक करोड़ क्विंटल है. श्री विधि से 40 प्रतिशत अधिक प्रत्यक्षण कराया जायेगा.

मौके पर मुख्यमंत्री के कृषि सलाहकार डॉ मंगला राय, एपीसी आलोक कुमार सिन्हा, कृषि सचिव विवेक सिंह, राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष सीपी सिंह, कृषि निदेशक एम सरवणन, उद्यान निदेशक अजय यादव, बीएयू के कुलपति डॉ एमएल चौधरी, आरएयू के कुलपति डॉ आरके मित्तल, बामेती के निदेशक डॉ आरएन सिंह, कृषि विशेषज्ञ अनिल झा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें