25.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सुपौल लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में 15 प्रत्याशी

सुपौल लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में 15 प्रत्याशी

सुपौल लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में 15 प्रत्याशी

तस्वीर साफ. नाम वापसी के अंतिम दिन एक भी प्रत्याशी ने नाम नहीं लिया वापस

फोटो – 06 कैप्सन – पत्रकारों से बातचीत करते डीएम व एसपी.

प्रतिनिधि,सुपौल

सुपौल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में सोमवार को नाम वापसी के बाद कुल 15 प्रत्याशी मैदान में बच गये हैं. गौरतलब है कि नामांकन के दौरान कुल 20 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया था. जिसमें पांच अभ्यर्थियों का नाम संवीक्षा के दौरान अस्वीकृत किया गया. जिसके बाद अब 15 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. जिनके बीच मुकाबला होगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कौशल कुमार ने यह जानकारी मीडिया कर्मियों को दी. उन्होंने बताया कि इस लोकसभा क्षेत्र में तीसरे चरण के तहत 07 मई को मतदान होगा. जबकि मतगणना का कार्य 04 जून को संपन्न किया जायेगा. बताया कि चुनाव के सफल संचालन हेतु सूचनाओं के आदान-प्रदान करने एवं शिकायत व सुझावों के निष्पादन हेतु जिला जनसंपर्क केंद्र सह मतदाता सहायता केंद्र कार्यरत है. अपराध एवं असामाजिक तत्वों की गतिविधि पर नजर रखने हेतु कई टीमों का गठन भी किया गया. जिलाधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों से आग्रह किया है कि वे प्रचार व भाषण के दौरान व्यक्तिगत आलोचना व जातिय उन्माद संबंधी कोई भी गतिविधि नहीं करेंगे. डीएम ने बिहार संपत्ति विरूपण अधिनियम 1985 एवं आदर्श आचार संहिता से संबंधित गाइड लाइन का शत-प्रतिशत अनुपालन करने हेतु भी आग्रह किया है. कहा कि बिना अनुमति प्राप्त किये कोई वाहन, सभा, पोस्टर-बैनर, लाउडस्पीकर आदि के विरुद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई की जायेगी.

डीएम ने कहा कि 294 वोटरों को मतदान के लिए होम वोटिंग सुविधा दी जायेगी.

इस बार सबसे कम उम्मीदवार हैं चुनावी मैदान में

सुपौल लोकसभा सीट से वर्ष 2019 के तुलना में इस बार सबसे कम उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वर्ष 2019 में जहां 20 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे, वहीं इस बार 15 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि कम उम्मीदवार होने से वोटों की बर्बादी कम होगी और मुकाबला कांटेदार.

15 हजार 321 लोगों के विरुद्ध की गयी निरोधात्मक कार्रवाई : एसपी

पुलिस अधीक्षक शैशव यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन पूरी तरह तैयार है. जिले में स्थापित चेक पोस्ट पर पुलिस बल द्वारा वाहनों की जांच की जा रही है. असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावे पुलिस के संज्ञान में ऐसे असामाजिक तत्व जो चुनाव में व्यवधान पहुंचा सकते है, उन्हें चिह्नित कर कार्रवाई की जा रही है. यादव ने बताया कि जिले में अब तक 15 हजार 321 लोगों के खिलाफ धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की गई है. इस साल अब तक 20278.885 लीटर देसी और 14215.65 लीटर विदेशी शराब जब्त करते हुए कुल 376 प्राथमिकी दर्ज की गयी है. शराब सेवन और तस्करी के मामले में कुल 772 लोगों की गिरफ्तारी किया गया. 517 किलो गांजा, 24 अवैध हथियार और 32 कारतूस की बरामदगी हुई है.

सुपौल लोकसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या

कुल मतदाता – 19 लाख 22 हजार 45

पुरुष मतदाता – 09 लाख 94 हजार 274

महिला मतदाता – 09 लाख 27 हजार 728

थर्ड जेंडर मतदाता – 41

कुल मतदान केंद्र – 1895

चुनावी मैदान में बचे प्रत्याशी

प्रत्याशी का नाम दल चुनाव चिह्न

किरण देवी बहुजन समाज पार्टी हाथी

चंद्रहास चौपाल राजद लालटेन

दिलेश्वर कामैत जदयू तीर

उमेश प्रसाद साह जय हिंद पार्टी कैंची

कलीम खान राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी फूलगोभी

रमेश कुमार आनंद प्रोटिस्ट ब्लॉक इंडिया बांसुरी

राज कुमार यादव वीरों के वीर इंडियन पार्टी हीरा

शिवहरि अग्रवाल भारत निर्माण पार्टी बाल्टी

अजय कुमार साह निर्दलीय प्रेशर कुकर

अब्दुल मतीन निर्दलीय बैटरी टॉर्च

नीतीश कुमार निर्दलीय ऑटो रिक्शा

बमबम कुमार निर्दलीय ब्लैक बोर्ड

बैद्यनाथ मेहता निर्दलीय गैस सिलिंडर

योग नारायण सिंह निर्दलीय एयर कंडीशनर

विंदेश्वरी प्रसाद निर्दलीय मोतियों का माला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें