39.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रेल कोच फैक्ट्री हरनौत में 14 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव, शिविर लगाकर सभी कर्मियों की करायी जाएगी जांच

Bihar News: रेल फैक्ट्री हरनौत में 14 लोग पॉजिटिव पाये गये हैं. वहां के सभी कर्मियों की टेस्टिंग करायी जायेगी. इसके लिये विशेष शिविर लगाया जायेगा.

बिहारशरीफ. नव पदस्थापित जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने गुरूवार को पदभार ग्रहण कर लिया. प्रभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने जिला में कोविड-19 संक्रमण के प्रसार की वर्तमान स्थिति व कोविड टीकाकरण की समीक्षा बैठक की. बैठक में ऑनलाइन वर्चुअल माध्यम से जुड़े सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि पांच जनवरी तक जिले में कुल 60 एक्टिव केस पाये गये हैं. इनमें से नालंदा जिले के 28 व अन्य जिलों के 32 मामले हैं. डीएम ने टेस्टिंग को और भी व्यापक बनाने का निर्देश दिया. प्रतिदिन संध्या में पॉजिटिव मामलों से संबंधित विस्तृत रिपोर्ट उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया.

अधिकांश एक्टिव लोग होम आइसोलेशन में रह रहे हैं. इन सभी लोगों को ससमय मेडिकल किट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. मेडिकल किट डाक विभाग के माध्यम से भी सीधा होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को भेजने की कार्रवाई राज्य स्तर से की जा रही है. रेल फैक्ट्री हरनौत में 14 लोग पॉजिटिव पाये गये हैं. वहां के सभी कर्मियों की टेस्टिंग करायी जायेगी. इसके लिये विशेष शिविर लगाया जायेगा. इस आशय के संबंध में रेल फैक्ट्री प्रबंधन को भी सूचित किया जा रहा है.

कोविड संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिये विभिन्न कोषांगों का गठन

कोविड संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए विभिन्न कोषांगों के गठन का निर्देश दिया गया. जिला भू-अर्जन पदाधिकारी की अध्यक्षता में कंटेनमेंट जोन कोषांग, नगर आयुक्त की अध्यक्षता में कॉनटैक्ट ट्रेसिंग कोषांग, अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट कोविड हेल्थ सेंटर कोषांग, उपविकास आयुक्त की अध्यक्षता में होम आइसोलेशन कोषांग व नगर आयुक्त की अध्यक्षता में सैनिटाइजेशन कोषांग का गठन किया गया है.

Also Read: कोरोना की तीसरी लहर में भक्तों से दूर हुए भगवान, गर्म जल का कुंड, धार्मिक और पर्यटन स्थल पूरी तरह लॉक

सभी कोषांगों में प्रशासनिक नोडल पदाधिकारी व मेडिकल विभाग के पदाधिकारी को भी संबद्ध किया गया है. सभी कोषांगों को त्वरित रूप से क्रियाशील करने का निर्देश दिया गया. डीएम ने कोविड हेल्थ केअर सिस्टम के अंतर्गत जिला में उपलब्ध संसाधनों के बारे में जानकारी प्राप्त की. सिविल सर्जन को सभी उपलब्ध संसाधनों की विस्तृत सूची उपलब्ध कराने को कहा गया.

15 से 18 आयुवर्ग के बच्चों के कोविड टीकाकरण में तेजी लाने का निर्देश

15 से 18 आयुवर्ग के बच्चों के कोविड टीकाकरण में तेजी लाने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी को दिया गया. डीएम ने 10 जनवरी तक लक्षित आयुवर्ग के सभी बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित कराने के लिए कार्रवाई करने का निर्देश दिया. जिला शिक्षा पदाधिकारी को सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक कर टीकाकरण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया.

शाम में पुनः सभी कोषांग व मेडिकल पदाधिकारियों के साथ इस संबंध में विस्तृत बैठक की जायेगी. बैठक में उपविकास आयुक्त राकेश कुमार, वर्चुअल माध्यम से सिविल सर्जन, एसीएमओ, डीआइओ, जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीओ आईसीडीएस, डीपीएम, डीपीएम जीविका सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें