25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कहां छपते है बैंकनोट, नोटों पर कब छपी गांधी जी की तस्वीर? जानिए भारतीय करेंसी से जुड़ी 10 रोचक बातें

आजादी के दो साल बाद 1949 में पहली बार 1 रुपये के नोट छपे थे. इसी तरह अगर सवाल पूछा जाए तो भारतीय करेंसी पर महात्मा गांधी की फोटो पहली बार कब छापी गई तो शायद कई लोग चौंक जाए लेकिन, सच्चाई यही है कि शुरुआत से नोटों पर गांधी जी की तस्वीर नहीं थी और 1969 में पहली बार महात्मा गांधी की तस्वीर छपी.

Interesting Facts Of Indian Currency: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक बयान इन दिनों सुर्खियों में है. भारतीय करेंसी पर गांधी जी की तस्वीर के साथ-साथ मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की तस्वीर लगाने की अपील के बाद कई तरह से बयानबाजी शुरू हो गए है. लेकिन क्या आप जानते है कि भारतीय करेंसी में पहली बार गांधी जी की तस्वीर कब लगी? नोट में गांधीजी की जो तस्वीर है वो कब खींची गयी? आइए जानते है ऐसे ही भारतीय करेंसी से जुड़ी कुछ दिलचस्प और अहम बातें,

पहली बार 1 रुपये का नोट किस साल छापा गया?

अभी हमारे देश में 10 रुपये से लेकर 2000 तक के नोट सबसे ज्यादा प्रचलन में है. लेकिन क्या आप जानते है कि भारत में पहली बार 1 रुपये का नोट किस साल छापा गया था? आपको बता दें कि आजादी के दो साल बाद 1949 में पहली बार 1 रुपये के नोट छपे थे. इसी तरह अगर सवाल पूछा जाए तो भारतीय करेंसी पर महात्मा गांधी की फोटो पहली बार कब छापी गई तो शायद कई लोग चौंक जाए लेकिन, सच्चाई यही है कि शुरुआत से नोटों पर गांधी जी की तस्वीर नहीं थी और 1969 में पहली बार महात्मा गांधी की तस्वीर छपी. आइए जानते है ऐसे ही कई अन्य रोचक सवालों के जवाब,

प्रश्न: पुराने 500 और 1000 के नोट हमारे देश में किस वर्ष बंद किए गए?

उत्तर: 2016

प्रश्न: भारतीय करेंसी पर दिखने वाली महात्मा गांधी की तस्वीर कब खींची गई थी?

उत्तर: 1946

प्रश्न: वर्तमान के 10 रुपये के नोट में किस ऐतिहासिक स्थल की तस्वीर है?

उत्तर: कोणार्क का सूर्य मंदिर

प्रश्न: बैंक में रहने वाले नोट कहां छपते है?

उत्तर: नासिक, देवास, मैसूर, सालबोनी

Also Read: Elon Musk ने Twitter के साथ पूरी की डील, Parag Agrawal समेत कई अन्य टॉप लेवल अधिकारी निकाले गए
Undefined
कहां छपते है बैंकनोट, नोटों पर कब छपी गांधी जी की तस्वीर? जानिए भारतीय करेंसी से जुड़ी 10 रोचक बातें 2

प्रश्न: बैंक के नोट के भाषा पैनल में नोट की कीमत कितनी भाषाओं में लिखी होती है?

उत्तर: 15

प्रश्न: RBI द्वारा छापा गया अब तक का सबसे अधिक कीमत का नोट कितने का है?

उत्तर: 10,000

प्रश्न: पुराने 100 रुपये के नोट का साइज क्‍या होता था?

उत्तर: 157 x 73 mm

प्रश्न: बैंक खाते में आप कितनी राशि तक के सिक्‍के जमा कर सकते हैं?

उत्तर: कितनी भी राशि के

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें