34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

झारखंड में 10 दिनों में 279 आदिवासी युवक-युवतियों को मिला रोजगार, अब एक कॉल पर मिलेगी पूरी जानकारी

Jharkhand News: 2014 में तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन द्वारा शुरू किए गए कल्याण गुरुकुल से उनके वर्तमान कार्यकाल में अब तक 15 हजार से अधिक युवक-युवतियों को रोजगार मिल चुका है. अब युवा फोन नंबर 6204800180 पर कॉल कर प्रशिक्षण एवं रोजगार की जानकारी ले सकेंगे.

Jharkhand News: झारखंड के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति परिवार से आनेवाले बेटे- बेटियों को गरीबी के कुचक्र से बाहर निकाल कर आधुनिक प्रशिक्षण देकर सुरक्षित रोजगार देने के लिए राज्य सरकार के मार्गदर्शन में कल्याण गुरुकुल नये आयाम गढ़ रहा है. एक अप्रैल से 11 अप्रैल 2022 के बीच 279 युवाओं को कल्याण गुरुकुल द्वारा प्रशिक्षण के बाद रोजगार उपलब्ध कराया गया है. इनमें 151 युवकों को कंस्ट्रक्शन और मैन्युफैक्चरिंग एवं 128 युवतियों को सिलाई मशीन ऑपरेटर के पद पर नियुक्ति पत्र दिया गया. नियुक्ति के साथ ही युवाओं को 20,056 रुपये सीटीसी एवं युवतियों को 16,554 रुपये सीटीसी मिलेगा. अब युवा फोन नंबर 6204800180 पर कॉल कर प्रशिक्षण एवं रोजगार की जानकारी ले सकेंगे.

26 छात्राओं को मॉर्फो निटवीयर में प्लेसमेंट

2014 में तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन द्वारा शुरू किए गए कल्याण गुरुकुल से उनके वर्तमान कार्यकाल में अब तक 15 हजार से अधिक युवक-युवतियों को रोजगार मिल चुका है. इनमें से 150 से अधिक युवतियों को कल्याण गुरुकुल (रामगढ़) और पतरातु से रोजगार मिला है. इस कड़ी में कल्याण गुरुकुल (कांके) में प्रशिक्षण प्राप्त हुनरमंद 26 छात्राओं को तमिलनाडु के तिरुपुर स्थित मॉर्फो निटवीयर कंपनी में प्लेसमेंट मिला है. सिलाई में कुशल छात्राओं को अच्छे मानदेय, बेहतर सुविधा और सुरक्षित माहौल में काम उपलब्ध करना सुनिश्चित किया गया है.

Also Read: झारखंड पंचायत चुनाव: 305 पंचायतों में 4 चरणों में होंगे चुनाव, 3631 बूथों पर होगी वोटिंग, बोले रांची डीसी

छह भाषा में मिल रही जानकारी

झारखंड के ज्यादा से ज्यादा युवक-युवतियों को कल्याण गुरुकुल से जुड़कर अपनी जिंदगी बेहतर करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. इस संबंध में कल्याण गुरुकुल के जनसंपर्क अधिकारी आलोक पाण्डेय ने बताया कि युवा अब फोन नंबर 6204800180 पर कॉल कर प्रशिक्षण एवं रोजगार के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. जानकारी हिंदी के साथ-साथ संथाली, हो, नागपुरी, बंगाली और अंग्रेज़ी भाषा में उपलब्ध है. राज्य के जरूरतमंद युवक-युवती प्रशिक्षण एवं रोज़गार के बारे में जानकारी ले सकते हैं.

Also Read: झारखंड का त्रिकूट पहाड़ रोपवे हादसा: वायुसेना का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, 28 लोगों को सुरक्षित निकाला गया

Posted By : Guru Swarup Mishra

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें