33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Kanpur News: रिजवान ने खुद को बताया बच्चों का डॉक्टर, निकला अंतरराष्ट्रीय हवाला नेटवर्क से कनेक्शन

Kanpur News: कानपुर में प्रशासन की आंखों में धूल झोंककर रह रहे पांच बांग्लादेशी जासूसों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 2016 से छिपकर रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों में रिजवान मोहम्मद का अंतरराष्ट्रीय हवाला नेटवर्क से कनेक्शन निकला है. पुलिस को उसके मोबाइल से इसके सुराग मिले हैं.

Kanpur News: कानपुर में प्रशासन की आंखों में धूल झोंककर रह रहे पांच बांग्लादेशी जासूसों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 2016 से छिपकर रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों में रिजवान मोहम्मद का अंतरराष्ट्रीय हवाला नेटवर्क से कनेक्शन निकला है. पुलिस को उसके मोबाइल से इसके सुराग मिले हैं. आरोपित के पास से 14.56 लाख रुपये और 1001 यूएस डॉलर (लगभग 83 हजार रुपये) बरामद किए गए हैं.

लैपटॉप और टैबलेट बरामद

मोबाइल चैट में पैसों के लेनदेन की बात कोडवर्ड में की गई है. जिसे पुलिस क्रैक करने का प्रयास कर रही है. पुलिस ने रिजवान का मोबाइल, लैपटॉप व टैबलेट बरामद किया है. इनमें , स्नैपचैट और मैसेंजर आदि सोशल मीडिया एप से विदेशी नागरिकों के साथ चैटिंग रिकवर की है. इसमें पुलिस को पैसों के लेन-देन की जानकारी मिली है.

बच्चों का डॉक्टर बता कर रह रहा था आरोपी

फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अवैध रूप से रह रहा बांग्लादेशी रिजवान बेहद शातिर निकला. आर्यनगर के लग्जरी इंपीरियल रेजीडेंसी अपार्टमेंट में रहने वालों को झांसा दे रखा था कि वह कोलकाता में बच्चों का डॉक्टर है और उसके ससुर ने मेस्टन रोड पर अपनी खिलौने की एक बड़ी दुकान है. बता दें इंपीरियल रेजीडेंसी में कुल 35 फ्लैट हैं. एक फ्लैट की कीमत दो से ढाई करोड़ रुपये है. जहां उसने फ्लैट 40 हजार रुपये महीने के किराए पर ले रखा था. पुलिस के मुताबिक रिजवान ने 40 हजार रुपये महीने वाले इस शानदार अपार्टमेंट को इसलिए चुना ताकि किसी को उस पर शक न हो.

वहीं अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों का कहना है कि रिजवान किसी से बात नहीं करता था. लिफ़्ट या पार्किंग में मुलाकात हो जाती थी लेकिन वह बचने की कोशिश करता था. अपार्टमेंट के रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि रिजवान ने काफी दिन पहले बताया था कि वह कोलकाता में बच्चों का डॉक्टर है और उसकी प्रैक्टिस अच्छी है. वह वीडियो कॉल के जरिये बच्चों का इलाज करता है.

40 हजार किराए पर फ्लैट

रिजवान से मीडिया की बातचीत में पता चला कि उसका घोषित तौर पर कोई कारोबार नहीं है. पर उसकी जिंदगी ऐश से गुजर रही है. वह आर्य नगर के जिस फ्लैट में परिवार के साथ रहता है, जिसका किराया 40 हजार रुपये महीना है. पुलिस जांच में पता चला है कि इंपीरियल रेजीडेंसी के फ्लैट का सालाना 4.80 लाख रुपये किराया देता था. बेटा अरसलान खलासी लाइन स्थित एक नामी पब्लिक स्कूल में 11वीं का छात्र है, जिसकी सालाना फीस लगभग एक लाख रुपये है. वहीं दूसरा बेटा भी महंगी हायर एजुकेशन ले रहा है. ज्वाइंट सीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि इस कारण हवाला नेटवर्क की जांच पड़ताल तेज हो गई है.

तीन बार बदला चुका फ्लैट

आर्यनगर स्थित 9 मंजिला अपार्टमेंट की 8वीं मंजिल के 801 नंबर फ्लैट में रहने वाला रिजवान का पूरा परिवार ही संदिग्ध है. रिजवान छह साल में अपार्टमेंट में ही तीन बार फ्लैट बदल चुका है. पिछले साल ही 801 नंबर फ्लैट में आया. इससे पहले नीचे के दो फ्लैट में रह चुका है. बता दें कि पुलिस ने शनिवार की देर रात 12 बजे अपार्टमेंट में छापा मारा था. दो घंटे की कार्रवाई के बाद टीम कई कागजात व ब्रीफकेस ले गई थी.

रिपोर्ट: आयुष तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें