Bengal First Phase Voting 2021 Photos Videos LIVE: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग शुरू हो चुकी है. इसमें 5 जिलों की 30 विधानसभा सीट शामिल हैं. सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू होने की खबरें सामने आई, जो शाम 6.30 बजे तक जारी रहेगा. पहले चरण में पूर्वी मेदिनीपुर, झारग्राम, पश्चिमी मेदिनीपुर, पुरूलिया, बांकुड़ा जिले शामिल हैं. बड़ी बात यह है कि पहले चरण की अधिकांश सीटों पर टीएमसी का कब्जा है. दूसरी तरफ बीजेपी बंगाल की सत्ता पर काबिज होने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है. जबकि, लेफ्ट, कांग्रेस और आईएसएफ गठबंधन भी चुनावी मैदान में है. यहां देखिए बंगाल चुनाव के पहले चरण की लेटेस्ट फोटोज और वीडियोज.
पश्चिम बंगाल में पहले चरण में 5 जिलों की 30 सीटों पर वोटिंग संपन्न हो गई है. वोटिंग की शुरुआत सुबह 7 बजे से हुई थी, जो शाम 6.30 बजे तक चली. पहले चरण में करीब 80 फीसदी वोटिंग की खबर आई है.