36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bengal Election 2021: चंडीतल्ला में टॉलीवुड का ‘स्टार वार’, जनता किसका देगी साथ और किसे करेगी दरकिनार?

West Bengal Election 2021 There is Star War Between Tollywood Actors TMC Soham and BJP's Yash : चंडीतल्ला सीट पर इस बार 'स्टार वार' होने वाला है. कहने का मतलब यह है कि इस सीट पर टीएमसी और बीजेपी दोनों ने ही टाॅलीवुड के दो स्टार को उतार दिया है. टीएमसी ने जहां टाॅलीवुड एक्टर सोहम चक्रवर्ती को इस सीट से टिकट दिया है तो वहीं बीजेपी ने भी इस सीट पर अपना मास्टर स्ट्रोक खेला है. इस सीट से बीजेपी ने टाॅलीवुड के मशहूर अभिनेता और युवा दिलों की धड़कन यश दासगुप्ता को चुनावी मैदान में उतारा है.

Bengal Election 2021 : बंगाल विधानसभा चुनाव में इस बार बड़ी तादाद में बड़े चेहरों को मैदान में उतारा गया है. टीएमसी हो या बीजेपी, दोनों ही इन बड़े चेहरों के सहारे चुनावी वैतरणी पार करना चाहते हैं. बंगाल की कई सीट अभी हाॅटसीट है. इसी में से एक विधानसभा सीट ऐसी भी है, जहां इस बार बड़ा ही रोचक मुकाबला होने जा रहा है. वो सीट है श्रीरामपुर लोकसभा के अंतर्गत चंडीतल्ला विधानसभा सीट.

Also Read: पांव की ‘चोट’ से ‘घायल बाघिन’ का दार्शनिक वाला अंदाज, पुरुलिया में ममता बनर्जी बनीं ‘टीचर’…

चंडीतल्ला सीट पर इस बार ‘स्टार वार’ होने वाला है. कहने का मतलब है इस सीट पर टीएमसी और बीजेपी दोनों ने ही टाॅलीवुड के दो स्टार को उतार दिया है. टीएमसी ने जहां टाॅलीवुड एक्टर सोहम चक्रवर्ती को इस सीट से टिकट दिया है. वहीं बीजेपी ने भी इस सीट पर अपना मास्टर स्ट्रोक खेला है. इस सीट से बीजेपी ने टाॅलीवुड के मशहूर अभिनेता और युवा दिलों की धड़कन यश दासगुप्ता को मैदान में उतारा है.

एक सीट पर दो सेलिब्रिटी के बीच मजेदार खेल का गवाह बनने जा रहा चंडीतल्ला विधानसभा क्षेत्र. इस सीट पर टीएमसी के सोहम को जनता अपना समर्थन देगी या बीजेपी के यश का ‘यश’ बढ़ाएगी, इसका पता 2 मई को चलेगा. दोनों स्टार के बीच मुकाबला देखने के लिए चंडीतल्ला की जनता भी पूरी तरह तैयार है. सोमवार को टीएमसी कैंडिडेट सोहम चक्रवर्ती उर्फ सोहम ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है.

चुनाव प्रचार के लिए सोहम चंडीतल्ला के विभीषणपुर पहुंचे. सबसे पहले सोहम ने यहां के दुर्गा मंदिर में पूजा की. इसके बाद मोटरसाइकिल से चुनाव प्रचार शुरू किया. उनकी मोटरसइाकिल रैली जब विभीषणपुर के इलाके में पहुंची तब इलाके के लोगों ने शंख बजाकर उनका स्वागत किया. इसके बाद जनता से बातचीत के दौरान सोहम ने खुद को जनता के करीब बताया. उन्होंने कहा – मैं आपके घर का ही बेटा हूं. मैं यहां एक अभिनेता के तौर पर नहीं आया हूं. मैं हमेशा आपके साथ रहूंगा.

Also Read: ममता का पुरुलिया में इमोशनल कार्ड, बोलीं- आपके दर्द के आगे मेरे जख्म कुछ भी नहीं…

रैली के बाद सोहम ने एक सभा की. सभा में उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा वो कमल को ममता बनर्जी के चरणों में अर्पित करेंगे. इसके साथ ही बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि दिल्ली से बंगाल पर कब्जा करने की कोशिश की जा रही है. बीजेपी नारी का सम्मान नहीं करती है. अगर बीजेपी बंगाल में जीतेगी तो यहां की महिलाएं असुरक्षित हो जाएंगी. उन्होंने चंडीतल्ला की जनता से टीएमसी को वोट देने की अपील की.

Posted by : Babita Mali

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें