Bengal Election 2021: क्रिकेटर अशोक डिंडा को बीजेपी ने बनाया उम्मीदवार, पूर्वी मेदिनीपुर के मोयना सीट से लड़ेगे चुनाव

BJP Candidates List 2021, Cricketer Ashoke Dinda Will Fight From Mohna Seat: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने पहले और दूसरे चरण के मतदान के लिए उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है. बीजेपी से 60 सीटों में से 57 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है. बीजेपी की पहली लिस्ट में क्रिकेटर अशोक डिंडा का भी नाम है. अशोक डिंडा बीजेपी की टिकट से पूर्वी मेदिनीपुर के मोहना सीट से चुनाव लड़ेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2021 8:05 PM

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने पहले और दूसरे चरण के मतदान के लिए उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है. बीजेपी से 60 सीटों में से 57 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है. बीजेपी की पहली लिस्ट में क्रिकेटर अशोक डिंडा का भी नाम है. अशोक डिंडा बीजेपी की टिकट से पूर्वी मेदिनीपुर के मोहना सीट से चुनाव लड़ेंगे.

अशोक डिंडा लगभग दो सप्ताह पहले ही बीजेपी में शामिल हुए थे. केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो और बंगाल बीजेपी के उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह की मौजूदगी में अशोक डिंडा ने बीजेपी ज्वाइन किया था.

भारतीय गेंदबाद अशोक डिंडा ने हाल ही में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सन्यास लेने की घोषणा की थी. इस फास्ट ब़ॉलर ने 13 वनडे और नौ T20I में भारत का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें क्रमशः 12 और 17 विकेट लिया है. अशोक डिंडा ने ऐसे समय में बीजेपी ज्वाइन की है जब चुनावों की घोषणा हो गयी थी.

Also Read: Bengal Election 2021: नंदीग्राम के संग्राम में ममता बनर्जी के सामने शुभेंदु अधिकारी मैदान में… BJP ने 57 कैंडिडेट्स के नामों का किया एलान

इससे पहले दिन में, भारत के क्रिकेटर मनोज तिवारी कोलकाता में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की उपस्थिति में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल हुए है. टीएमसी ने मनोज तिवारी को शिवपुर से अपना उम्मीदवार बनाया है.

पुरुलिया, बांकुड़ा, झारग्राम, पश्चिमी मेदिनीपुर, पूर्वी मेदिनीपुर की कुल 30 विधानसभा सीटों पर पहले चरण में 27 मार्च को मतदान होना है. इन सभी सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा भाजपा आज कर सकती है.

इस बार पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम सीट पर हाई-वोल्टेज मुकाबला देखने को मिलने वाला है. सीएम ममता बनर्जी टीएमसी की टिकट पर नंदीग्राम से मैदान में हैं और उनसे मुकाबले के लिए बीजेपी ने उनके ही पुराने क्षत्रप शुभेंदु अधिकारी को चुना है. शुभेंदु अधिकारी विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के पहले बीजेपी में शामिल हुए थे. नंदीग्राम सीट से सीटिंग विधायक शुभेंदु अधिकारी ने सीएम ममता बनर्जी को इस सीट से हराने का दावा भी किया है. साल 2016 में नंदीग्राम सीट से जीतकर विधानसभा पहुंचने वाले शुभेंदु अधिकारी इस बार भी चुनाव जीतने की कोशिश में हैं.

Also Read: West Bengal Chunav 2021 LIVE Update : बीजेपी की कैंडिडेट लिस्ट जारी होने से पहले नंदीग्राम में शुभेंदु अधिकारी, चर्चा का बाजार गर्म

Posted By: Pawan Singh

Next Article

Exit mobile version