West Bengal Corona Update: बंगाल में कोरोना से 17,118 की मौत, 1.81 करोड़ लोगों को लगा वैक्सीन

West Bengal Corona Update: बंगाल में कोरोना संक्रमण से 17,118 लोगों की मौत, करीब दो करोड़ लोगों का हो चुका है वैक्सीनेशन

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2021 8:45 PM

कोलकाताः पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण से 17,118 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब दो करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाया जा चुका है. बुधवार को प्रदेश में 3,187 नये पॉजिटिव केस आये, जबकि पिछले 24 घंटे के दौरान 69 कोरोना संक्रमित लोगों की मृत्यु हो गयी. पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी.

बुलेटिन के मुताबिक, बंगाल में अब तक 14,71,231 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. इनमें से 17,118 की मौत हो गयी. राज्य में 14,32,961 लोगों ने कोरोना को मौत दी. इसमें पिछले 24 घंटे में 2,012 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गयी. प्रदेश में अब कुल 21,152 कोरोना के एक्टिव केस रह गये हैं. राज्य में 97.40 फीसदी लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा रहे हैं.

पश्चिम बंगाल में अब तक 1,34,67,710 लोगों के सैंपल की जांच की गयी है, जिसमें 14,71,231 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. प्रदेश में 16 जून को पॉजिटिविटी रेट 5.14 फीसदी रही. 10 लाख की आबादी में 1,49,641 सैंपल की टेस्टिंग हुई. प्रदेश में 121 लैबोरेटरी में कोरोना की टेस्टिंग हो रही है.

Also Read: पीएम केयर्स फंड से बंगाल में 250 बिस्तर वाले दो कोरोना अस्पताल बनेंगे
15 हजार से कम लोग होम आइसोलेशन में

पश्चिम बंगाल में इस वक्त 14,984 लोग होम आइसोलेशन में हैं. प्रदेश में 200 सेफ होम काम कर रहे हैं. इन सेफ होम में 11,507 बेड हैं. सेफ होम में इस वक्त 1,302 लोग इलाज करवा रहे हैं.


2.45 लाख लोगों को एक दिन में लगा वैक्सीन

बुधवार (16 जून) को पश्चिम बंगाल में 2,45,411 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगायी गयी. इस दिन 2,06,164 लोगों को पहली डोज लगी. दूसरी डोज लेने वालों की संख्या 39,247 रही. इस तरह अब तक 1,80,73,186 लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुका है. इनमें 1,39,80,709 लोगों को पहली डोज लगी है, जबकि 40,92,477 लोगों ने दूसरी डोज ले ली है.

इस बीच, राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कोलकाता में स्थित बाल स्वास्थ्य संस्थान को इस सप्ताह के अंत से 12-18 वर्ष के बीच के बच्चों पर कोरोना वैक्सीन के क्लिनिकल ट्रायल की अनुमति दे दी है.

Also Read: 24 घंटे में बंगाल में कोरोना से 84 लोगों की मौत, ब्लैक फंगस ने भी ली एक की जान

Posted By: Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version