27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो ने राजनीति से लिया संन्यास, बोले- मैं चला, अलविदा…

Babul Supriyo Quits Politics|Bengal BJP MP Babul Supriyo Quits Politics|सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने फेसबुक (Facebook) पर राजनीति से संन्यास का एलान किया. मैं चला, अलविदा...

कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट (PM Narendra Modi Cabinet Reshuffle) से बाहर किये जाने के बाद से निराश चल रहे बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo Retires) ने आखिरकार राजनीति से संन्यास ले लिया. लोकसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा देने का एलान कर दिया. बॉलीवुड सिंगर से राजनेता बने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो (BJP MP Babul Supriyo Quits Politics) ने शनिवार (31 जुलाई) को सोशल मीडिया साइट फेसबुक (Facebook) पर लंबा पोस्ट लिखकर राजनीति से संन्यास का एलान किया. कहा- मैं चला, अलविदा…

बाबुल सुप्रियो ने लिखा कि वह किसी और पार्टी में नहीं जा रहे हैं. वह भाजपा के ही समर्थक हैं. उन्होंने यह भी कहा कि हमेशा उन्होंने एक ही टीम को सपोर्ट किया है. पहले मोहन बागान को करते थे, अब बीजेपी को. हालांकि, बाद में उन्होंने इस पैरा को फेसबुक से डिलीट कर दिया. इसके बाद उनके अगले कदम पर तरह-तरह के कयास लगाये जा रहे हैं. बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष (Bengal BJP President Dilip Ghosh) ने कहा है कि बाबुल ने अभी इस्तीफा नहीं दिया है. वह इस्तीफा देंगे, तो उन्हें जरूर बतायेंगे.

Also Read: बाबुल सुप्रियो ने Facebook पर हेमंत मुखोपाध्याय का YouTube लिंक शेयर कर कहा- चोललाम, Alvida

पिछले दिनों ही उन्होंने राजनीति छोड़ने के संकेत दिये थे. शनिवार को उन्होंने फेसबुक पर लिखा. सबकी बातें सुनीं. पिता जी, (मां) स्त्री, बेटी, कुछ प्रिय दोस्त… सबकी बातें सुनकर और अनुभव करने के बाद ही कह रहा हूं कि किसी और पार्टी में नहीं जा रहा हूं. टीएमसी, कांग्रेस, सीपीएम कहीं नहीं कन्फर्म कर रहा हूं, किसी ने मुझे बुलाया भी नहीं है, मैं कहीं जा भी नहीं रहा हूं.

बाबुल सुप्रियो ने लिखा है- मैं एक टीम प्लेयर हूं. हमेशा एक टीम को सपोर्ट किया- मोहन बागान को. मैंने सिर्फ एक पार्टी इसके बाद उन्होंने लिखा- चोललाम… (मैं चला…).

काफी दिनों तक रहा… कुछ लोगों का दिल रखा, कुछ का दिल तोड़ा… हो सकता है कि मैंने अपने काम से कहीं आपलोगों को खुश किया होगा, कहीं निराश और हताश किया. मूल्यांकन आपलोग ही करेंगे. मेरे मन में अब तक जितने भी सवाल उठे, उन सबका जवाब देने के बाद ही कह रहा हूं… अपने हिसाब से ही कह रहा हूं. मैं चला…

Also Read: राजनीति से संन्यास ले लेंगे सिंगर से लीडर बने पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो!

बाबुल सुप्रियो ने आगे लिखा है कि राजनीति में नहीं रहते हुए भी सामाजिक कार्य किये जा सकते हैं. जरा पहले खुद को समेट लूं. उसके बाद…

बॉलीवुड छोड़कर राजनीति में आने वाले बाबुल सुप्रियो ने कहा है कि पिछले दिनों कई बार अमित शाह और जेपी नड्डा से बात की. राजनीति छोड़ने के अपने संकल्प के बारे में उन्हें बताया. बाबुल ने लिखा है कि वह इस बात के लिए बीजेपी के दोनों सीनियर नेताओं के कृतज्ञ हैं कि उन्होंने बार-बार उन्हें समझाकर राजनीति में बने रहने के लिए मना लिया. मैं उनके इस प्यार को कभी नहीं भूल पाऊंगा. यही वजह है कि अब मैं राजनीति से दूर होने के बारे में उनसे बात करने की धृष्टता नहीं कर सकता.

बाबुल सुप्रियो ने 29 जुलाई को ही राजनीति से दूरी बनाने के संकेत फेसबुक पर दिये थे. 30 जुलाई को भी उन्होंने इसका इशारा किया था और आखिरकार 31 जुलाई को राजनीति से संन्यास ले लिया. ज्ञात हो कि पीएम मोदी की कैबिनेट से बाहर किये जाने के बाद बाबुल सुप्रियो ने अपने मन की बात फेसबुक पर ही बतायी थी.

Also Read: बाबुल सुप्रियो को देना पड़ा कैबिनेट से इस्तीफा, तो मोदी पर भड़कीं ममता बनर्जी, प्रधानमंत्री को कहा बेशर्म

उन्होंने कहा था कि उन्हें जिस तरह से मंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए कहा गया था, उससे उनकी भावनाएं आहत हुईं थीं और उन्होंने इसके बारे में फेसबुक पर लिखा था. बाबुल ने बंगाल से केंद्र में मंत्री बनाये गये सांसदों को शुभकामनाएं भी दी थी. अब करीब 20 दिन बाद उन्होंने राजनीति से ही किनारा कर लिया.

ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस की तमाम कोशिशों के बावजूद वर्ष 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में बाबुल सुप्रियो ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की. बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 से पहले आसनसोल नगर निगम के प्रशासक जितेंद्र तिवारी को भाजपा में शामिल किये जाने का विरोध करके वह पार्टी नेताओं के निशाने पर आ गये थे.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें