20.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

बीरभूम में पार्टी कार्यकर्ता की हत्या के खिलाफ EC से BJP की शिकायत, कहा-भय का माहौल बना रही TMC

West Bengal BJP filed complaint with Election Commission: पश्चिम बंगाल भारतीय जनता पार्टी ने टीएमसी नेता के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की है. बीजेपी ने टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल और पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ता की हत्या और भय का माहौल बनाने के लिए शिकायत दर्ज की है.

पश्चिम बंगाल भारतीय जनता पार्टी ने टीएमसी नेता के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की है. बीजेपी ने टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल और पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ता की हत्या और भय का माहौल बनाने के लिए शिकायत दर्ज की है.

चुनाव आयोग को लिखे पत्र में बीजेपी ने कहा है कि टीएमसी के गुंडो द्वारा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बापी अंकुरे की निर्मम हत्या की गयी है. इसके कारण राज्य में भय का माहौल है. जिससे चुनाव प्रणाली पर असर हो सकता है. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि यह बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल के गुंडो ने की है.

क्योंकि अब राज्य में ऐसे हालात बन गये हैं कि प्रदेश में टीएमसी का विरोध करने वाले लोग राजनीति में नहीं आ सकते हैं या फिर अपनी विचारधारा नहीं रख सकते हैं. चुनाव आयोग को लिखे पत्र में बीजेपी ने फैजुल रहमान, दुलाल रॉय, संदाई, मंजूर रहमान और एके नाजिर समेत अन्य लोगों को आरोपी बनाया है.

Also Read: Bengal Chunav 2021: पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के लिए प्रचार करेंगे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

बता दें कि चुनाव से पहले बीरभूम में एक भाजपा कार्यकर्ता की हत्या से तनाव है. भारतीय जनता पार्टी के नेता, कार्यकर्ता और समर्थकों में इससे आक्रोश है. भाजपा नेताओं ने जिला भर के कार्यकर्ताओं से इलम बाजार आने का आह्वान किया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद से ही जिले में राजनीतिक गहमागहमी बढ़ गयी थी. बीरभूम में भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता बापी आंकुड़े की हत्या के बाद यहां का राजनीतिक तापमान और बढ़ सकता है. मंगलवार सुबह से ही जिले के इलम बाजार थाना अंतर्गत नदास ग्राम में भाजपा समर्थकों कार्यकर्ताओं में आक्रोश देखा जा रहा है.

बताया गया था कि कि सोमवार से लापता एक सक्रिय भाजपा कार्यकर्ता बापी आंकुड़े का शव बरामद हुआ है. शव को पोस्टमार्टम के लिए बोलपुर महकमा अस्पताल भेज दिया है. भाजपा कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों को इलम बाजार बुलाये जाने के बाद पुलिस अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है.

Also Read: Bengal Chunav 2021: नदिया जिले से मुकुल को टिकट दे सकती है BJP, अटकलें तेज, बंगाल की टीम दिल्ली रवाना

Posted By: Pawan Singh

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें