23.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

West Bengal: कांकसा में एसटीएफ ने छापामारी कर दो किलो ब्राउन शुगर के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार

West Bengal: रविवार सुबह एसटीएफ की टीम ने मौके पर छापा मारा और कांकसा थाना पुलिस के सहयोग से दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने इस बात की जांच शुरू कर दी है कि ये लोग इतनी मात्रा में मादक पदार्थ कहां से लाये थे और कहां ले जा रहे थे.

पानागढ़: पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना अंतर्गत पानागढ़ ग्रामीण अस्पताल के नजदीक बाईपास अंडर पास स्थित पानागढ़ मोरग्राम राज्य सड़क पर रविवार प्रातः गुप्त सूचना के बाद एसटीएफ की टीम ने छापामारी अभियान चलाकर दो ब्राउन शुगर तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से 2 किलो ब्राउन शुगर जब्त किया गया है. इतनी मात्रा में ब्राउन शुगर की बरामदगी के बाद जिला पुलिस सकते में है.

अंडरपास से दो लोगों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने रविवार को बताया की एसटीएफ की एक टीम ने गुप्त सूत्रों से सूचना मिलने के बाद आज सुबह कांकसा से बीरभूम जाने वाले अंडरपास क्षेत्र से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. एसटीएफ की टीम ने दोनों संदिग्धों के पास से करीब दो किलोग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है. आरोपियों में से एक का नाम बिधान वैद्य (36) है. वह बांकुड़ा का रहने वाला है. एक अन्य की पहचान नदिया निवासी संजीव भक्त (41) के रूप में हुई है.

Also Read: West Bengal News: पश्चिम बंगाल में तबाही की साजिश! बीरभूम में 81,000 डेटोनेटर के साथ एक गिरफ्तार
सुबह ही एसटीएफ की टीम ने की छापामारी

कांकसा थाना पुलिस सूत्रों के मुताबिक, रविवार सुबह एसटीएफ की टीम ने मौके पर छापा मारा और कांकसा थाना पुलिस के सहयोग से दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने इस बात की जांच शुरू कर दी है कि ये लोग इतनी मात्रा में मादक पदार्थ कहां से लाये थे और कहां ले जा रहे थे. घटना में कोई और शामिल है या नहीं, इसकी भी जांच शुरू कर दी गयी है.

970 ग्राम हेरोइन, 1020 ग्राम अल्प्राजोलम यौगिक बरामद

पुलिस ने बताया की एसटीएफ ने गिरफ्तार दोनों को आरोपियों को आसनसोल जिला अदालत में पेश किया है. रिमांड पर लेकर दोनों से पूछताछ की जायेगी. एसटीएफ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपियों के पास से 970 ग्राम हेरोइन, 1020 ग्राम अल्प्राजोलम यौगिक और अन्य सामान बरामद किया गया है. कांकसा थाने में मामला दर्ज किया गया है.

आरोपियों को 12 दिन की रिमांड पर भेजा गया

पकड़े गये आरोपियों के खिलाफ कांकसा थाने में केस नंबर – 225/22 dt. 03.07.22 u/s 21(C)/22(C)/29 एनडीपीएस अधिनियम 1985 के तहत मामला दायर किया गया है. आसनसोल अदालत ने दोनों आरोपियों को 12 दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.

रिपोर्ट – मुकेश तिवारी

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें