25.1 C
Ranchi
Tuesday, March 19, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

राष्ट्रपति चुनाव : संसद भवन में वोट डालने दिल्ली नहीं जाएंगे टीएमसी सांसद, असेंबली में करेंगे मतदान

टीएमसी के सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय ने कहा कि पार्टी के सांसद संसद में बनाई गई सुविधाओं की बजाए 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में पश्चिम बंगाल विधानसभा में अपना वोट डालेंगे.

कोलकाता : भारत में राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की ओर से झारखंड की पूर्व राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू और विपक्ष की ओर से पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. आगामी 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान कराए जाएंगे. इस बीच, पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने ऐलान किया है कि 18 जुलाई को राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले मतदान के दौरान उसके सांसद दिल्ली स्थित संसद भवन में वोट करने नहीं जाएंगे. इसके बजाए वे सभी कोलकाता स्थित राज्य के विधानसभा में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

विपक्ष के साझा उम्मीदवार हैं यशवंत सिन्हा

समाचार एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टीएमसी के सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय ने कहा कि पार्टी के सांसद संसद में बनाई गई सुविधाओं की बजाए 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में पश्चिम बंगाल विधानसभा में अपना वोट डालेंगे. उन्होंने कहा कि 18 जुलाई को होने वाले मतदान में टीएमसी के सभी सांसद यशवंत सिन्हा को वोट करेंगे. विपक्ष ने यशवंत सिन्हा को एनडीए की द्रौपदी मुर्मू के सामने विपक्ष के साझा उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतारा है.

सुदीप बंद्योपाध्याय ने ममता बनर्जी से की बात

बता दें कि निर्वाचन आयोग ने सभी सांसदों को दिल्ली स्थित संसद भवन या फिर अपने राज्यों की विधानसभाओं में राष्ट्रपति पद के लिए अपने पसंदीदा प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने का विकल्प दिया है. इस मामले पर टीएमसी के सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय ने कहा कि सांसदों को यह विकल्प पहले भी मिलता रहा है. सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा कि उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात की और टीएमसी ने फैसला किया है कि लोकसभा में पार्टी के सभी सांसद और राज्यसभा सांसद बंगाल में मतदान करेंगे.

Also Read: Presidential Election: अमित शाह से मिले CM हेमंत सोरेन, राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन को लेकर क्या हुई बात
18 जुलाई को शपथ लेने के बाद संसद में वोट डालेंगे शत्रुघ्न सिन्हा

गौरतलब है कि बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा बंगाल के आसनसोल से टीएमसी सांसद चुने गए हैं और उनके 18 जुलाई को शपथ लेने की संभावना है. शपथ लेने के बाद उनके संसद में वोट डालने की संभावना है. चुनाव आयोग ने सांसदों को मतदान के स्थान पर अपनी पसंद का प्रयोग करने के लिए 10 दिन का समय दिया है. पोल पैनल सांसदों को संसद या उनके राज्यों में राष्ट्रपति चुनाव में मतदान करने का विकल्प देता है.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें