PM मोदी की रैली और कोरोना संकट पर महुआ मोइत्रा का Tweet, यूजर्स से मिली Bigg Boss में जाने की सलाह

Bengal Election 2021: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण की वोटिंग शनिवार को 6 जिले की 45 सीटों पर हो रही है. बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर एक तरफ जमीन पर सियासी गहमागहमी है तो दूसरी तरफ वर्चुअल वर्ल्ड पर भी एक-दूसरे पर निशाना साधा जा रहा है. एक बार फिर से टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने पीएम मोदी पर ट्वीट के जरिए हमला किया है. महुआ मोइत्रा ने ट्वीट करके राज्य में बढ़ते कोरोना मामलों का जिक्र किया है तो दूसरी तरफ पीएम मोदी के बंगाल में चुनावी रैलियों पर भी सवाल उठा दिए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2021 10:51 AM

Bengal Election 2021: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण की वोटिंग शनिवार को 6 जिले की 45 सीटों पर हो रही है. बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर एक तरफ जमीन पर सियासी गहमागहमी है तो दूसरी तरफ वर्चुअल वर्ल्ड पर भी एक-दूसरे पर निशाना साधा जा रहा है. एक बार फिर से टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने पीएम मोदी पर ट्वीट के जरिए हमला किया है. महुआ मोइत्रा ने ट्वीट करके राज्य में बढ़ते कोरोना मामलों का जिक्र किया है तो दूसरी तरफ पीएम मोदी के बंगाल में चुनावी रैलियों पर भी सवाल उठा दिए हैं.

Also Read: विधानसभा चुनाव के बीच बंगाल में कोरोना से बेकाबू होते हालात, 24 घंटे में 26 की मौत, करीब सात हजार नये मामले महुआ मोइत्रा ने ट्वीट से पीएम मोदी को घेरा

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने शनिवार को ट्वीट से पीएम नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला किया. महुआ मोइत्रा ने लिखा- जनता कोरोना से लड़ रही है. पीएम मोदी चुनाव लड़ रहे हैं.उनके ट्वीट पर कई यूजर्स ने नाराजगी जताई. टीना नामक यूजर ने लिखा कि ममता बनर्जी ने शुक्रवार को तीन रैलियां की थी. महुआ मोइत्रा अगले साल हम आपको बिग बॉस के घर में देख सकते हैं.

Pm मोदी की रैली और कोरोना संकट पर महुआ मोइत्रा का tweet, यूजर्स से मिली bigg boss में जाने की सलाह 2
पीएम मोदी और अमित शाह का ‘डबल धमाका’

अगर पांचवें चरण की बात करें तो मतदान के बीच पीएम मोदी और अमित शाह की चुनावी रैलियां भी हो रही हैं. पीएम मोदी आसनसोल और गंगारापमपुर की दो चुनावी जनसभाओं में शामिल हो रहे हैं. जबकि, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी बंगाल में तीन चुनावी कार्यक्रमों में मौजूद हैं. बंगाल में मतदान के दिन यह पहली बार है, जब पीएम मोदी और अमित शाह बंगाल में चुनावी जनसभा कर रहे हैं. इसको लेकर महुआ मोइत्रा ने पीएम मोदी पर हमला किया है.

Also Read: इन मायनों में पांचवें चरण का चुनाव अहम, BJP-TMC और लेफ्ट गठबंधन के बीच प्रतिष्ठा की लड़ाई बंगाल में नई गाइडलाइंस के बीच चुनाव प्रचार

बताते चलें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में बाकी बचे चार चरणों की वोटिंग नए कोरोना गाइडलाइंस के तहत कराने का फैसला लिया गया है. चुनाव आयोग ने नई गाइडलाइंस जारी कर दिया है. पूरी कोशिश कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने की है. चुनाव आयोग ने तत्काल प्रभाव से शाम 7 से सुबह 10 बजे तक रैली, पब्लिक मीटिंग, स्ट्रीट प्ले, नुक्कड़ सभा पर बैन भी लगा दिया गया है. वोटिंग के 72 घंटे के पहले हर तरह से चुनाव प्रचार थम जाएगा. सभी पार्टियों के लिए कोरोना गाइडलाइंस को फॉलो करना जरूरी किया गया है. किसी भी तरह के कार्यक्रम में कोरोना गाइडलाइंस को पालन करने और करवाने की जिम्मेदारी आयोजक पर होगी. स्टार प्रचारकों और बड़े नेताओं को आम जनता को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक करना होगा.

Next Article

Exit mobile version