तृणमूल कांग्रेस के सीनियर लीडर और पंचायतीराज मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने कहा कि विरोधी दल के लोग मुख्यमंत्री के लिए एक चेहरा की तलाश कर रहे हैं, जबकि हमारे पास आजमाया हुआ चेहरा है- ममता बनर्जी. इससे पहले तृणमूल का स्लोगन ‘बांग्लार गर्व ममता’ यानी बंगाल का गौरव हैं ममता बनर्जी.
‘दीदी के बोलो’ और ‘बांग्लार गर्व ममता’ के बाद अब नया स्लोगन आया है ‘बांग्ला निजेर मेये केई चाय’. शनिवार दोपहर को तृणमूल भवन में इस स्लोगन को पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की मौजूदगी में लांच किया गया. बड़े से बैनर पर ममता बनर्जी की बड़ी-सी तस्वीर है और उस पर लिखा है- ‘बांग्ला निजेर मेये केई चाय’.
स्लोगन लांचिंग कार्यक्रम के लिए तृणमूल भवन को सजाया गया था. बंगाल के महापुरुषों की तस्वीरों से पटे इस भवन को करीने से सजाया गया था. दरअसल, किसी भी चुनाव में किसी भी पार्टी का सबसे बड़ा हथियार उसका स्लोगन ही होता है. इसके जरिये राजनीतिक दल वोटर के मन को पढ़ने की कोशिश करते हैं. बंगाल में भी स्लोगन युद्ध जारी है.
Posted By : Mithilesh Jha