TMC Candidate List 2021 : वोटिंग से पहले इन सीटों पर ममता बनर्जी की पार्टी ने बदला कैंडिडेट, यहां देखें List

TMC Candidate list 2021, bengal vidhan sabha chunav 2021 : पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की सियासी सरगर्मी के बीच तृणमूल कांग्रेस ने चार सीट उम्मीदवार को बदल दिया है. पार्टी ने यह फैसला राज्य में पहले चरण के वोटिंग से पहले किया है. टीएमसी ने नॉर्थ 24 परगना जिले के दो कैंडिडेट और नदिया जिले और वीरभूम जिले में के एक कैंडिडेट को बदला है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2021 12:10 PM

TMC Candidate List 2021 : पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की सियासी सरगर्मी के बीच तृणमूल कांग्रेस ने चार सीट उम्मीदवार को बदल दिया है. पार्टी ने यह फैसला राज्य में पहले चरण के वोटिंग से पहले किया है. टीएमसी ने नॉर्थ 24 परगना जिले के दो कैंडिडेट और नदिया जिले और वीरभूम जिले में के एक कैंडिडेट को बदला है.

मिली जानकारी के अनुसार टीएमसी ने प्रथम चरण के मतदान से पहले चार सीटों पर उम्मीदवार को बदल दिया है. पार्टी ने कल्याण सीट पर अनिरुद्ध विश्वास, अशोक नगर में नारायण गोस्वामी, आमदाना में रफीकुर रहमान और दुबराज पुर में देवव्रत साहा को मैदान में उतारा है. पार्टी पहले ही इन सीटों के लिए कैंडिडेट की घोषणा कर चुकी है.

इनके बदले मिला टिकट – तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) ने कल्याण में रमेंद्र नाथ विश्वास के बदले अनिरुद्ध को, अशोक नगर में धीमन राय के बदले नारायण गोस्वामी को, आमदाना में मुर्तजा के बदले रफीकुर को और दुबराजपुर में आसिमा के बदले देवव्रत साहा को टिकट दिया है. बताया जा रहा है कि पार्टी समीकरण और बीजेपी के कैंडिडेट को देखते हुए कुछ और परिवर्तन कर सकती है.

इस वजह से बदला है कैंडिडेट – सूत्रों के मुताबिक बीजेपी की लिस्ट जारी होने के बाद टीएमसी ने समीकरण के हिसाब से कैंडिडेट को बदला है. बताया जा रहा है कि कुछ और सीटों पर कैंडिडेट का बदलाव हो सकता है. वहीं कल बीजेपी ने 157 सीटों के लिए कैंडिडेट लिस्ट जारी की थी. बताते चलें कि टीएमसी बंगाल चुनाव में 291 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

Also Read: BJP Candidate List पर उठे सवाल तो बोले कैलाश विजयवर्गीय – ‘किसी से बातचीत को नहीं करना चाहता सार्वजनिक, बदल देंगे उम्मीदवार’

Posted By : Avinish kumar mishra

Next Article

Exit mobile version