रामकृष्ण मठ के अध्यक्ष स्वामी स्मरणानंद के निधन पर PM Modi ने जताया शोक, बीते महीने अस्पताल में की थी मुलाकात

स्वामी स्मरणानंद महाराज के अस्पताल में भर्ती होने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने ‘एक्स’ हैंडल पर स्वामी जी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए पोस्ट किया था.

By Sameer Oraon | March 27, 2024 10:11 AM

रामकृष्ण मठ और रामकृष्ण मिशन के अध्यक्ष स्वामी स्मरणानंद महाराज का मंगलवार को निधन हो गया. वह 95 वर्ष के थे. उनकी तबीयत काफी समय से खराब चल रही थी. वह तीन मार्च से दक्षिण कोलकाता के शिशु मंगल अस्पताल में भर्ती थे. उन्हें उम्र संबंधी दिक्कतों के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वामी स्मरणानंद महाराज के निधन पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने कहा कि महाराज ने असंख्य लोगों के दिलो-दिमाग पर अपनी छाप छोड़ी है. उनके आदर्श पीढ़ियों को प्रेरणा देते रहेंगे.

मिशन के एक बयान में कहा गया:

रामकृष्ण मठ और रामकृष्ण मिशन के परम पूज्य अध्यक्ष श्रीमत स्वामी स्मरणानंदजी महाराज ने आज रात 8.14 बजे महासमाधि ले ली. मालूम रहे कि स्वामी स्मरणानंद महाराज के अस्पताल में भर्ती होने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने ‘एक्स’ हैंडल पर स्वामी जी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए पोस्ट किया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जब कोलकाता दौरे पर आये तो, सबसे पहले उन्होंने अस्पताल में महाराज से मिलकर उनका हालचाल जाना था.

Also Read: पश्चिम बंगाल : अभिजीत गंगोपाध्याय ने गोडसे पर की टिप्पणी, कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ खोला मोर्चा

रामकृष्ण मठ और मिशन के 16वें अध्यक्ष थे स्वामी स्मरणानंद

स्मरणानंद महाराज रामकृष्ण मठ और रामकृष्ण मिशन के वरिष्ठ भिक्षु और इसके 16 वें अध्यक्ष रहे. 1976 में स्मरणानंद महाराज बेलूड़ मठ के करीब में स्थित रामकृष्ण मिशन शारदापीठ नाम के एक शैक्षणिक संस्थान के सचिव बने. वह अपने 15 साल के लंबे प्रवास के दौरान विभिन्न सेवा गतिविधियों में शामिल रहे. 1978 की विनाशकारी बाढ़ के दौरान वह भिक्षुओं की मदद से बचाव कार्य के लिए आगे आये. दिसंबर 1991 में वह चेन्नई में रामकृष्ण मिशन के प्रमुख बने. 2007 में एसोसिएशन के उपाध्यक्ष चुने गये थे. साल 2017 से वह रामकृष्ण मठ और मिशन के अध्यक्ष थे.

Next Article

Exit mobile version