34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

बीरभूम: पेड़ से झूलता मिला बारहवीं कक्षा का छात्र, हत्या या आत्महत्या? जांच में जुटी पुलिस

बोलपुर के मोल डांगा में 5 वर्षीय शिशु शिवम ठाकुर की मौत के बाद अब बारहवीं कक्षा का छात्र शिवनाथ लेट (17) का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई है.

बोलपुर के मोल डांगा में 5 वर्षीय शिशु शिवम ठाकुर की मौत के बाद अब बारहवीं कक्षा का छात्र शिवनाथ लेट (17) का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना के बाद से इलाके के लोगों में जहां आक्रोश देखा गया, वहीं परिवार के लोग हतप्रभ थे. मामला बीरभूम जिले के मल्लारपुर थाना अंतर्गत मजूरहाटी गांव का है. घटना की सूचना मिलने पर मल्लारपुर थाना पुलिस मौके वारदात पर पहुंचकर पेड़ से फंदे से झूल रहे छात्र के मृत देह को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया.

Also Read: West Bengal:मृतक शिवम ठाकुर के परिजनों से मिली शिशु सुरक्षा कमीशन की चेयरपर्सन, सजा दिलाने का दिया भरोसा
परिवार का दावा शिवनाथ की हुई हत्या 

पुलिस ने बताया कि मृतक छात्र का नाम शिवनाथ लेट (17 ) था. स्थानीय लोगों के साथ मृतक के परिवार के लोगों का कहना है कि कैसे यह घटना घटी उन्हें कुछ भी नहीं पता. रात में खाने के बाद शिवनाथ घर में सोने के लिए गया था .आज सुबह करीब 5:00 बजे घर के पास ही कुछ दूरी पर पेड़ से उसका फंदे से झूलता हुआ मृत देह देखा गया. इस घटना के बाद से ही गांव के लोगों में सनसनी फैल गई . परिवार के लोगों का कहना है कि शिवनाथ की हत्या की गई है .

Also Read: तारापीठ मंदिर में दर्शन करने आए एक दर्शनार्थी की हुई अस्वाभाविक मौत, जांच में जुटी पुलिस
हत्या न आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस

पुलिस मामले को लेकर फिलहाल जांच पड़ताल कर रही है कि यह मामला आत्महत्या का है कि हत्या का. गौरतलब है कि बोलपुर के मोल डांगा में 5 वर्षीय शिशु शिवम ठाकुर की उसी के पड़ोसी ने बदले की भावना से नृशंस हत्या कर दी थी. इस मामले को लेकर आरोपी रूपी बीवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन मामले ने समूचे राज्य भर में तूल पकड़ लिया है. यहां तक कि विधानसभा में भी इस मामले को लेकर भाजपा ने वॉकआउट कर विरोध प्रदर्शन जताया था. इसी जिले में एक बार फिर शिवनाथ लेट की फांसी से झूलते अवस्था में मिले मृत देह को लेकर तरह-तरह के कयास इलाके के लोगों में शुरू हो गया है.

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें