पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने दावा किया है कि राज्य के सिंगूर से टाटा (TATA) कंपनी की परियोजना को उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने नहीं, बल्कि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) ने भगाया था. मुख्यमंत्री ने बुधवार को उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी में विजया सम्मिलनी (Vijaya Sammilani in Siliguri) को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि सिंगूर से टाटा कंपनी हमारी वजह से नहीं गयी.
मैंने सिर्फ किसानों की जमीनें लौटायी थी- ममता बनर्जी
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उन्होंने केवल किसानों की वे जमीनें लौटायीं थीं, जिन्हें हुगली जिले के सिंगूर में टाटा मोटर्स (TATA Motors) की नैनो कार (Nano Car) फैक्टरी के लिए पूर्व की वाम मोर्चा सरकार ने जबरन अधिग्रहीत किया था. उन्होंने सरकारी समारोह में कहा कि ऐसे लोग हैं, जो अफवाह फैला रहे हैं कि मैंने टाटा को पश्चिम बंगाल (West Bengal) से भगा दिया है. मैंने उन्हें जाने के लिए मजबूर नहीं किया, बल्कि यह माकपा थी, जिसने उन्हें भगाया.
माकपा ने टाटा के लिए जबरन जमीन ली थी
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उन्होंने इस कार्यक्रम में कोई राजनीतिक बयान न देने के बारे में सोचा था. उन्होंने कहा कि आपने (माकपा ने) परियोजना के लिए लोगों से जबरन जमीन ली थी, हमने वह जमीन लोगों को लौटा दी. हमने बहुत सारी परियोजनाएं की हैं, लेकिन कभी किसी से जबरन जमीन नहीं ली. हम जबरन जमीन क्यों लें? यहां जमीन की कोई कमी नहीं है.
ममता बनर्जी के आंदोलन की विरोधी करते हैं निंदा
सिंगूर में वर्ष 2000 के दशक के मध्य में भूमि अधिग्रहण के खिलाफ आंदोलन के लिए ममता बनर्जी की अक्सर उनके विरोधियों, विशेष रूप से माकपा द्वारा आलोचना की जाती है, जिसकी वजह से टाटा समूह को अपनी महत्वाकांक्षी नैनो कार निर्माण परियोजना को छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा, जबकि इस परियोजना का कुछ काम पूरा भी हो चुका था. इस परियोजना से हजारों नौजवानों को नौकरियां मिलती. इस आंदोलन ने राज्य में ममता बनर्जी को सत्ता के द्वार तक पहुंचाया था और उन्होंने वर्ष 2011 में 34 साल की वाम मोर्चा सरकार को शिकस्त दी थी.
बंगाल में कोई भेदभाव नहीं
अडाणी समूह की ताजपुर बंदरगाह परियोजना और देउचा पचामी कोयला खदान परियोजना का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बंगाल में कोई भेदभाव नहीं है. हम चाहते हैं कि हर उद्योगपति यहां निवेश करें. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि हमारी सरकार का लक्ष्य नये उद्योग स्थापित करना है. फिर भी वह किसी भी परियोजना के लिए जबरन भूमि अधिग्रहण के खिलाफ हैं. मुख्यमंत्री ने दावा किया कि वर्ष 2011 में हमारे सत्ता में आने के बाद से कई औद्योगिक परियोजनाएं शुरू की गयी हैं. लेकिन, किसी भी परियोजना के लिए जबरन भूमि अधिग्रहण नहीं हुआ है.
लोगों को रोजगार देना नहीं करेंगे बंद
महानगर में स्कूली नौकरियों के लिए चल रहे आंदोलन की ओर इशारा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार लोगों को रोजगार देना जारी रखेगी. हालांकि, ऐसी ताकतें हैं, जो बाधा पैदा करती हैं. ममता बनर्जी ने कहा कि मैं यहां बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा करना चाहती हूं. ऐसी ताकतें हैं, जो नहीं चाहतीं कि लोगों को रोजगार मिले. वे उनके लिए बाधा उत्पन्न कर रहे हैं. हम लोगों को रोजगार देना बंद नहीं करेंगे. हम उन्हें नियमित रूप से रोजगार देंगे और नौकरी नहीं छीनेंगे.
दुर्गा पूजा से पहले रतन टाटा ने की थी परियोजना वापस लेने की घोषणा
गौरतलब है कि वर्ष 2008 में दुर्गा पूजा से ठीक दो दिन पहले टाटा समूह के अध्यक्ष रतन टाटा ने हुगली जिले के सिंगूर से महत्वाकांक्षी नैनो छोटी कार परियोजना को वापस लेने की घोषणा की थी, क्योंकि तृणमूल कांग्रेस के बड़े आंदोलन के कारण माकपा के नेतृत्व वाली तत्कालीन वाम मोर्चा सरकार ने इस परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण के खिलाफ फैसला लिया था. माना जाता है कि 14 साल पहले की इस घटना से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय निवेशकों के सामने पश्चिम बंगाल की छवि को तगड़ा झटका लगा था. इसके बाद तृणमूल कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद सरकार ने परियोजना के लिए किसानों से ली गयी जमीन को वापस कर दिया था.