दार्जिलिंग: दार्जिलिंग पहुंच कर तृणमूल उम्मीदवार वाइचुंग भुटिया ने आज महकाल मंदिर में माथा टेका. आज सुबह लगभग आठ बजे के आसपास महकाल मंदिर में जाकर उन्होंने पूजा-अर्चना की.
मौके पर तृणमूल दार्जिलिंग जिला कमेटी के अध्यक्ष राजेन मुखया, उपाध्यक्ष अप्पा राजेन, राजेन तामांग, पार्टी प्रवक्ता विन्नी शर्मा, गोपाल सिंह छेत्री, एनवी छेत्री समेत पार्टी के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
महकाल मंदिर में भगवान के दर्शन के बाद वाइचुंग भुटिया स्थानीय टूरिज लॉज के कांफ्रेंस हाल में पार्टी की जिला कमेटी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक के बाद वाइचुंग भुटिया ने कहा कि वे दार्जिलिंग व सिक्किम के बीच भाई-भाई का जो संबंध है, उस संबंध को और मजबूत बनाने के लिए वे सेतु का करेंगे.