थम नहीं रही पाशविकता कालना में
पानागढ़ : मिठाई का प्रलोभन देकर दसवीं के छात्रा ने नाबालिग को हवस का शिकार बनाया. जानकारी मिलने के बाद अभियोग के आधार पर पुलिस ने अभियुक्त छात्रा स्वपन हांसदा को गिरफ्तार कर लिया है. घटना बर्दवान के कालना के गोपालपुर की है. दूसरी कक्षा की छात्रा जब घर पर अकेली थी तब ही पड़ोस में रहने वाले स्वपन ने उसे मिठाई का लालच देकर बच्ची के साथ बलात्कार किया.
घटना को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया. घर लौटने पर पुत्री की अवस्था देख मां के पूछने पर बच्ची ने सारी घटना बताई. परिजनों ने तत्काल कालना थाना में स्वपन के खिलाफ बलात्कार का मामला दायर किया. बच्ची की मेडिकल जांच कालना महकमा अस्पताल में करायी. पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद अभियुक्त छात्रा स्वपन को शनिवार देर रात गिरफ्तार किया है. रविवार को अभियुक्त को कालना अदालत में पेश किया गया.