सिलीगुड़ी : नगर कांग्रेस कमेटी नंबर तीन शाखा के बैनरतले आज सिलीगुड़ी के कंचनजंघा स्टेडियम हॉल में कर्मी सम्मेलन का आयोजन हुआ. इस मौके पर लोकसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार की खाका तैयार की गयी एवं कार्यकर्ताओं व सदस्यों को लोकसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार के लिए एकजुट होने का आह्वान किया गया.
संगठन को और मजबूत बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में लोगों को पार्टी के साथ जुड़ने का निर्देश दिया गया. इस दौरान दार्जिलिंग जिला कांग्रेस के अध्यक्ष व विधायक शंकर मालाकार, दार्जिलिंग लोकसभा युथ कांग्रेस के अध्यक्ष अभिजीत राय चौधरी, सिलीगुड़ी विधानसभा युथ कांग्रेस के अध्यक्ष कन्हैया पाठक, नंबर तीन शाखा के अध्यक्ष तपन पाईन मुख्य वक्ताओं के रूप में मौजूद थे.