कोलकाता. उत्तर 24 परगना जिले के आमडांगा क्षेत्र में एक बार फिर आम जनता व पुलिस के बीच झड़प हुई. शुक्रवार की रात आमडांगा के बहिशगाछी में कुछ लोगों ने पुलिस की गाड़ी पर बम फेंका, जिससे पांच पुलिसकर्मी घायल हो गये. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए धर-पकड़ शुरू कर दी है. पुलिस ने अब तक लगभग 20 लोगों को गिरफ्तार किया है.
इसके साथ ही 22 बम व दो राइफल भी जब्त की है. इस संबंध में उत्तर 24 परगना जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भास्कर मुखर्जी ने बताया कि पुलिस को खबर मिली थी कि आमडांगा में पंचायत चुनाव के दौरान जिन लोगों ने यहां बमबाजी की थी, वे लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद फिर यहां पहुंच गये हैं और इलाके में हिंसा फैलाने की फिराक में हैं.
आमडांगा थाना प्रभारी गौतम मित्र दो पुलिस जीप लेकर उन्हें पकड़ने के लिए बहिशगाछी गये थे, लेकिन उसी समय उन लोगों ने पुलिस के वाहन पर ही बम फेंक दिया. इससे ओसी गौतम मित्र भी घायल हो गये हैं और उनका इलाज चल रहा है. शनिवार सुबह से ही इलाके में धर-पकड़ अभियान चलाया जा रहा है.