10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माध्यमिक परीक्षा का पहला दिन शांतिपूर्ण

सिलीगुड़ी: आज माध्यमिक परीक्षा का पहला दिन उत्तर बंगाल में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. इस वर्ष पूरे उत्तर बंगाल में परीक्षार्थियों की संख्या करीब 2.35 लाख है, जो पिछले वर्ष से करीब आठ हजार अधिक है. इनमें विकलांग परीक्षार्थियों की संख्या 55 है. अंधे परीक्षार्थियों की संख्या 21 है. बाकि शारीरिक रूप से विकलांग […]

सिलीगुड़ी: आज माध्यमिक परीक्षा का पहला दिन उत्तर बंगाल में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. इस वर्ष पूरे उत्तर बंगाल में परीक्षार्थियों की संख्या करीब 2.35 लाख है, जो पिछले वर्ष से करीब आठ हजार अधिक है.

इनमें विकलांग परीक्षार्थियों की संख्या 55 है. अंधे परीक्षार्थियों की संख्या 21 है. बाकि शारीरिक रूप से विकलांग हैं. जलपाईगुड़ी जेल से भी 10 कैदी परीक्षा दे रहे हैं. इस वर्ष पूरे उत्तर बंगाल के कुल 1348 स्कूलों से विद्यार्थी माध्यमिक परीक्षा में बैठे. इस वर्ष परीक्षा केंद्रों की कुल संख्या 606 है. पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा पर्षद के उत्तर बंगाल इकाई के अधिकारी प्रदीप विश्वास ने यह आंकड़े देते हुए बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण रूप से ही संपन्न हुई है.

कहीं से कोई अप्रिय घटना की खबर नहीं है. उन्होंने कहा कि स्कूलों में सुरक्षा के भी इंतजाम किये गये थे. छात्रों के लिए वाहन आदि का भी पुख्ता इंतजाम किया गया था. इस वर्ष कुछ संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर वीडियो कैमरे से नकल करने वाले परीक्षार्थियों पर नजर रखी गयी. यह कैमरे उत्तर दिनाजपुर के कुछ परीक्षा केंद्रों पर भेजी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें