सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी में बीती रात दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में कई लोगों के घायल होने की सूचना है. पहली दुर्घटना प्रधाननगर थाना के हिलकार्ट रोड स्थित महानंदा सेतु के पास घटी. एयरव्यू मोड़ से दाजिर्लिंग मोड़ की ओर तेज गति से दो युवक बाइक लेकर जा रहे थे. गति तेज होने की वजह से बाइक अनियंत्रित होकर एक कार को टक्कर मार दिया.
इस घटना में चार लोगों के जख्मी होने की सूचना है. सभी को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि बाइक चोरी की थी. युवक इसे तेज गति से लेकर भाग रहे थे.
बाइक के नंबर प्लेट के उफर एक सफेद कागज पर एक नंबर लिखा हुआ था. जबकि बाइक के वास्तविक नंबर प्लेट पर नंबर कुछ अलग ही था. पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है. बाइक चोरी की थी कि नहीं, पुलिस इसकी जांच कर रही है. घायलों में एक की पहचान सरकारी कर्मचारी के रूप में की गयी है. वह इलेक्ट्रिक विभाग में कार्यरत है. जख्मी हालत में उसका इलाज चल रहा है. दूसरी घटना सिलीगुड़ी थाना के पानीटंकी पुलिस चौकी के निकट सेवक रोड पर एलआइसी बिल्डिंग के पास घटी. रात में बाइक लेकर दो युवक चेकपोस्ट की ओर से जा रहे थे. तभी रास्त में बाइक ने एक साइकिल सवार को धक्का मार दिया. इस दुर्घटना में भी तीन लोगों के घायल होने की खबर है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.