सिलीगुड़ी: आम आदमी पार्टी की सिलीगुड़ी इकाई की ओर से 22 फरवरी से झाड़ू चलाओ अभियान की शुरूआत होगी. आज सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्बल में पत्रकारों से बात करते हुए पार्टी के नेता ललित बंसल, अशोक गोयनका ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को खालपाड़ा के अग्रसेन भवन में राम निवास झालानी के नेतृत्व में एक सभा का आयोजन किया गया है.
22 फरवरी को बाघाजतीन पार्क से झाड़ू चलाओ अभियान शुरू होगा. यह हिलकार्ट रोड, दाजिर्लिंग मोड़ होते हुए बाबा लोकनाथ मंदिर में जाकर खत्म होगा. 23 फरवरी को फिर से यह अभियान खालपाड़ा गांधी मैदान से शुरू होगा.