सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम की शुक्रवार को होने जा रही मासिक बोर्ड बैठक में तृणमूल कांग्रेस ने विभिन्न मुद्दों पर मेयर को घेरने की मंशा जाहिर की है. तृणमूल पार्षद कृष्णचंद्र पाल ने आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि विभिन्न मुद्दों पर कल मेयर को घेरा जायेगा.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की अनुमति के बगैर ही निगम ने बड़ी संख्या में अतिरिक्त ट्रेड लाइसेंस जारी कर दिया है.
इससे व्यवसायियों को परेशानी हो रही है. निगम को प्रशासनिक भवन बनाने के लिए उत्तर बंगाल विकास मंत्रलय की ओर से दो करोड़ रुपये दिया गया था, लेकिन इस पर काम आजतक शुरू नहीं हुआ. साथ ही डंपिंग ग्राउंड को घेरने के लिए एक करोड़ रुपये भी दिये गये, लेकिन इस मामले में भी कोई नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि ऐसे ही कई मुद्दे हैं, जिस पर मेयर को घेरा जायेगा.