सिलीगुड़ी: उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय में हिंदी विभाग 2004 में खुला. इस 10 वर्षो में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने का रिकार्ड किसी ने रचा है, तो वह है तृतीय सेमेस्टर की छात्र गुलनाज बेगम का. गुलनाज को सर्वाधिक 70.5 फीसदी अंक मिला. गुलनाज ने स्नातक की शिक्षा सिलीगुड़ी कॉलेज से प्राप्त किया. वहीं फस्ट सेमेस्टर में पहला स्थान ब्रिजेश कुमार का रहा.
ब्रिजेश को सर्वाधिक 69.25 अंक प्राप्त हुये. दूसरा स्थान अरविंद कुमार साह को मिला. अरविंद को 62.75 फीसदी अंक मिले. तृतीय स्थान दीपंकर पाठक का रहा. दीपंकर को 61.75 फीसदी अंक मिला. चतुर्थ स्थान पर संयुक्त रूप से वीभा मंडल और रंजना उड़ाव को प्राप्त हुआ. दोनों छात्राओं ने 59 फीसदी अंक प्राप्त किये.
छात्र ब्रिजेश कुमार ने बताया कि हमारे विभाग में शिक्षक व संसाधनों के बावजूद भी हमारे गुरूजन डॉ सुनील कुमार द्विवेदी और विभागाध्यक्षा रीडर डॉ मनीषा झा हमारे उचित मार्गदर्शन करती है. ब्रिजेश ने बताया कि मुझे हिंदी साहित्य में शुरू से रूचि रही है. मैं देशबंधु हिंदी हाईस्कूल का छात्र हूं. मुझे जनवादी कवि नागाजरुन की कविता बहुत पसंद है. खासकर यह पंक्ति मेरे हृदय के करीब है.‘ भारत माता के गालो पर कश कर पड़ा तमाचा है/ राम -राज्य में अब भी रावण नंगा होकर नाचा है..’